फिरोजपुर रोड सर्किट हाउस में जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में केंद्रीय टैक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा टैक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए कई पालिसी तैयार की गई जो राज्य सरकार की नाकामी के कारण लागू नहीं हो पाई।आज पंजाब की इंडस्ट्री को लेकर मोदी सरकार चिन्तित है।वो पंजाब की इंडस्ट्री को बचाने हेतु प्रयत्नशील हैं।परंतु राज्य सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा। गिरिराज ने कहा कि वो मुख्यमंत्री से मीटिंग या बातचीत करने की कोशिश जरूर करेंगे ताकि उद्यमियों की समस्याओं का सही से समाधान हो सके।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा किदिल्ली में भाजपा ने जो महिलाओं से 2500 रुपए देने का वायदा किया सरकार बनते ही उस पर भाजपा ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। 2027में पंजाब में इस बार भाजपा की सरकार बनना तय है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवल जैन,महेश शर्मा,मनीष चोपड़ा लक्की,महासचिव नरेंद्र सिंह मल्ली, प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, सोशल मीडिया सचिव राजन पांधे,रवि चौरसिया आदि मौजूद थे।