स्थानीय पुलिस ने नकली पुलिस अधिकारी बनकर गिरोह का नेतृत्व करने वाले लुटेरों को पकड़कर कई मामले सुलझाने का दावा किया है। प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल ने बताया कि जसिया निवासी नवतेज सिंह का बेटा जगजीत सिंह उर्फ ग्रेवाल उर्फ लवली पुलिस की टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान लूटपाट करने वाले गिरोह का सदस्य था। मुख्य इंस्पेक्टर संजीव कपूर, लुधियाना, सुखपाल सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र तरसेम सिंह निवासी सुरजेवाला फाजलिका, सन्नी उर्फ सन्नी देयोल। बिहारी लाल पुत्र महुल्ला पंज ढेरा फिल्लौर और रमन कुमार पुत्र परमिंदर लाल निवासी ताइहिंग थाना फिल्लौर को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी फिल्लौर ने बताया कि दोनों ने मिलकर फिल्लौर शहर, मेन हाईवे फिल्लौर में तेजधार हथियार देकर लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है और अब फर्जी सीआईए स्टाफ कर्मचारी बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इनमें सुखपाल सिंह फर्जी सब इंस्पेक्टर था. उनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन और लूटपाट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. डीएसपी ने आगे बताया कि दो व्यक्ति, वरिंदर सिंह पुत्र शादी सिंह, निवासी भिलाई स्पिला राज्य छत्तीसगढ़ और अमरेंद्र सिंह सैनी पुत्र शिंगारा सिंह निवासी छत्तीसगढ़, जिन्होंने पैसे का वादा करके बैंक खाते खोलकर आम लोगों से धोखाधड़ी की। गिरफ्तार. ये लोग पंजाब के विभिन्न बैंकों में 9 लोगों के कुल 23 बैंक खाते खोलते थे और उनके खातों में पैसे ट्रांसफर करते थे। इन्होंने आम भोले-भाले लोगों को 2-3 हजार रुपये का लालच देकर खाते खुलवाए हैं और इन खातों में बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन किया है. इसके अलावा अमरजीत सिंह उर्फ पप्पू पुत्र गुरदेव सिंह निवासी लांडरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 250 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसी कड़ी के तहत महिला नशा तस्कर जसविंदर कौर उर्फ बिंदर पत्नी सतनाम राम निवासी भारसिंहपुरा से 5 किलो सूखा पपीता और 35000 हजार रुपये बरामद किए हैं।
Ludhiana-Police-Arrested-Accused-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)