-सियासी रंग में रंगा लुधियाना, लोगों में उपचुनाव को लेकर उत्साह
-आप व कांग्रेस में मुख्य मुकाबला होने के आसार, भाजपा व शिअद के वोट बैंक पर सेंधमारी की कोशिशें तेज
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें पंजाब की लुधियाना विस सीट शामिल है जहां पर अब 19 जून को संबंधित हलके के मतदाता अपने पंसदीदा उम्मीदवार को वोट डालकर उसे पंजाब विधानसभा की सीढ़ियां चढायेंगे। आयोग के ऐलान के बाद पंजाब विशेष लुधियाना का सियासी तापमान एकदम बढ़ गया है। हालांकि यहां पर आम आदमी पार्टी द्वारा सबसे पहले अपने उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा सदस्य एवं प्रमुख उद्योगपति संजीव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतार कर राजनीतिक सरगर्मियों की शुरूआत कर दी थी लेकिन अब चुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद महानगर सियासी रंग में रंग गया है। लुधियाना पश्चिम की बात करें तो विधानसभा हलके में हर वोटर पार्टी व उसके कैंडिडेट की चर्चा करता दिख रहा है। आप के संजीव अरोड़ा के अलावा यहां पर कांग्रेस ने भारत भूषण आशू व शिअद ने एडवोकेट परोउपकार सिंह घुम्मण को चुनावी समर में भेजा हुआ है। भाजपा द्वारा उम्मीदवार का चयन न कर पाना, पार्टी की ईमेज को भारी नुकसान दे रहा है।
आप ने एक तीर से साध दिए कई निशाने
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि आप ने तीन महीने पहले ही लुधियाना से राज्सभा सदस्य संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित करके एक तीर से कई निशाने साधे। अरोड़ा बड़े कारोबारी होने के कारण महानगर में अपनी अलग पहचान रखते है। राज्यसभा का सदस्य बनने के बाद से ही उनके द्वारा अपने केंद्रीय लिंक का इस्तेमाल करके पहले से ही लुधियाना की इंडस्ट्री के मुद्दों को न केवल केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष लाया जा रहा था बल्कि कई महत्वपूर्ण मसलों को राज्सभा में उठाया गया। जिसकी सीधी छाप लुधियानवियों के दिलो-दिमाग पर पड़ी दिखी। इसके अलावा अरोड़ा के सियासी कनेक्शन भी लुधियाना पश्चिम में चर्चित रहे है। इसी सीट पर पूर्व में एमएलए को विधानसभा की सीढ़ी चढ़ाने में अरोड़ा की भूमिका जगजाहिर रही है। आप ने इस बात का अंदाजा भी लगाने में भी यकीनन सफल रही है कि लुधियान पश्चिम में भाजपा के हिंदू वोट बैंक को काट लगाने में संजीव अरोड़ा से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता है। एक हिंदू चेहरा होने के कारण भी अरोड़ा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में मिलनसार शख्स के रूप में देखे गए। भाजपा द्वारा अभी तक अपना उपयुक्त कैंडिडेट न चयन कर पाने के पीछे उपरोक्त एक समीकरण भी हो सकता है।
कांग्रेस व भाजपा में गुटबंदी
कांग्रेस व भाजपा के लिए उपचुनाव जीतने के लिए बाहरी के अलावा अपना से भी जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस की बात करें तो पार्टी कैंडिडेट भारत भूषण आशू व राजा वडिंग में छत्तीस का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है। यही कारण है कि अभी तक जिला प्रधान संजय तलवाड ग्रुप व सिमरजीत सिंह बैंस ग्रुप के अलावा लोकल लेवल के दूसरे हलको के पूर्व एमएलए व दिग्गज नेता पार्टी उम्मीदवार के हक में अभी तक कहीं उतरे नहीं आ रहे है। यही हाल भाजपा का है, भाजपा टकसाली पार्टी नेताओं व बाहरी यानि कांग्रेस, अकाली व अन्य दलों से आए नेताओं की ग्रुपबाजी से जूझ रही है। पार्टी के पुराने व दिग्गज नेता किसी भी हालत में दूसरे दलों के आए नेता को उपचुनाव में उम्मीदवार बने नहीं देखना चाहते है, जबकि पार्टी के अंदरूनी हलकों में अधिकतर दूसरे दलों से आए नेताओं पर ही दांव खेले जाने की चर्चा है। अब चुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद भाजपा पर जल्दी अपने उम्मीदवार बारे फैसला लेने का दबाव बढ़ गया है और हो सकता है कि आने वाले एक-दो दिन में पार्टी इस पर अंतिक निर्णय लेकर उम्मीदवार का ऐलान कर भी दे।
लोगों में चर्चाएं
चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक तौर पर तो सियासी पारा चढ़ा ही है लेकिन आम लोगों के बीच भी चुनावी तापमान बढ़ा हुआ महसूस किया जा रहा है। दफ्तरों, क्लबों, सार्वजनिक स्थल पार्क इत्यादि में पब्लिक की बातचीत का केंद्र लुधियाना वेस्ट चुनाव ही है। कई आम लोगों का यह भी कहना है कि लुधियाना पश्चिम के ओवरआल डेवेलपमेंट के लिए सत्ता के साथ जाना चाहिए और संजीव अरोड़ा को मौका देना चाहिए। सरकार को अभी दो साल का समय है तथा इस दौरान यदि सरकार संजीव अरोड़ा को जीतने के बाद कैबिनेट मंत्री ले लेती है तो इसका लाभ पूरे लुधियाना व यहां के लोगों को मिल सकता है। हालांकि कांग्रेस व भाजपा या अकाली दल से जुड़े लोग इस पर कई प्रकार के संशय खड़े करते दिखते है।
Powered by Froala Editor
Ludhiana-West-By-election-Final-Date-Announced-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)