-- अंकुर गुलाटी का चुनाव प्रचार तेज, विकास का पहिया होगा तेज
-- इलाके के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट पूरे और कई की रफ्तार होगी तेज
चंडीगढ़ रोड स्थित वार्ड 20 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अंकुर गुलाटी के प्रचार में लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है। अंकुर गुलाटी युवा चेहरे होने के साथ साथ एमबीए पढ़े लिखे युवा आम आदमी पार्टी के फाउंडर सदस्य है। इसके साथ ही लाइफ सेवर एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंदो के इलाज को लेकर लंबे समय से काम कर रहें है। वे इस इलाके में बचपन से पले बड़े हुए हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग से लेकर कालेज की पढ़ाई इसी इलाके में रहते हुए की है। इसलिए वे इस वार्ड की सभी समस्याओं से वाकिफ है और इसके हल के लिए कई बार सरकार और प्रशासन के समक्ष मुद्दे उठाते रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इलाके में सीवरेज समस्या, पानी, पार्को के रख रखाव और साथ लगते इलाकों में सड़कों के साथ साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने को प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इलाके की ब्यूटी फिकेशन के साथ साथ सभी विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संजय गांधी कालोनी, भोला कालोनी, बाबा जीवन सिंह नगर, प्रीत नगर, जीआरडी नगर, सेक्टर 33, पुलिस कालोनी, गुरु नगर कालोनी, न्यू गुरुनानक नगर, महाजन विहार, सुखदेव नगर, खुराना कालोनी, ओंकार विहार, न्यू ओंकार विहार में प्रचार के दौरान भारी समर्थन मिल रहा है। अंकुर गुलाटी सबसे युवा चेहरा होने के चलते हर किसी की पहली पसंद बन रहे हैं। विधायक दलजीत गरेवाल भोला सहित पार्टी के सीनियर लीडरशिप भी लगातार वार्ड में प्रचार को जुटी है।