सहायक सब इंस्पेक्टर को 2,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
Jun12,2025
| Jagrati Lahar Bureau | Chandigarh
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान जिला कपूरथला के थाना सुल्तानपुर लोधी में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बलदेव सिंह को 2,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आज यहां यह खुलासा करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यह गिरफ्तारी कपूरथला के एक निवासी द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत की पड़ताल के बाद की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि शिकायत के अनुसार, अदालत से अग्रिम जमानत करवाने के बाद शिकायतकर्ता को पुलिस जांच में शामिल होने की अनुमति देने के लिए आरोपी एएसआई ने 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में इस पुलिसकर्मी ने उक्त मकसद के लिए 5,000 रुपए देने की मांग की, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा लगातार मिन्नतें करने के बाद उसने 2,000 रुपए रिश्वत स्वीकार कर ली।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पड़ताल के दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उपरोक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।
Powered by Froala Editor
Vigilance-Bureau-Arrests-Asistant-Sub-Inspector-For-Accepting-Rs-2-000-Bribe