एक गिरोह से 4 मोटरसाइकिल दात व 10 मोबाइल और दूसरे गिरोह से दातर सहित 4 मोटरसाइकिल
व दो मोबाइल बरामद, बदमाशों पर पहले भी मामले - एसीपी गुरदेव सिंह
लुधियाना 25 मार्च (पारस दानिया)। सब डिवीजन वेस्ट के एसीपी गुरदेव सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पीएयू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वाहन चोरी और दात दिखाकर लूटपाट की वारदात करने वाले दो गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच बदमाशों को काबू कर 8 मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल, दो दात बरामद किए हैं। उक्त दोनों मामलों के संबंध में जानकारी एसीपी गुरदेव सिंह ने सांझा की है।
चोरीशुदा चार मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल व दात समेत दो बदमाश काबू
एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि उक्त मामले में थाना पीएयू के एसएचओ इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह संधू की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी के एएसआई अमरीक सिंह ने एक तीन मेंबरी गिरोह को काबू किया है। जिनकी पहचान गांव तलवाड़ा के परमवीर सिंह उर्फ दीपू (20 वर्ष), सतपाल सिंह उर्फ सत्ता (23 वर्ष) और गांव खुरशेद पुर के फरमान अली (23 वर्ष) के रूप में है। आरोपी दो पहिया वाहनों की चोरी और चोरी के वाहनों पर सवार होकर छीना झपटी की वारदातें करते थे। पुलिस को मुखबिर मिली थी कि आरोपी अल्टोस नगर की बैक साइड में बे-आबाद स्थान पर अन्य वारदात को अंजाम देने की मंशा से घूम रहे है।जिस पुलिस पार्टी ने दबिश देकर तीनों को काबू किया और कब्जे से नीले काले रंग का सीटी 100 सहित 3 बाइक, विभिन्न मार्का के 10 मोबाइल व दात बरामद किया। पूछताछ में सामने आया आरोपी नशा करने के आदी हैं। पूर्ति के लिए वारदातें करते थे। परमवीर सिंह के खिलाफ पहले भी एक मामला पीएयू में दर्ज है।
चार मोटरसाइकिल, दो मोबाइल वह दात समेत दो बदमाश काबू, पहले दर्जन के करीब मामले
एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि दूसरे मामले में भी कामयाबी हासिल करते हुए पीएयू के एसएचओ हर्षवीर सिंह संधू व उनकी पुलिस पार्टी के एएसआई हरचरण सिंह ने एक गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। जिनकी पहचान गांव बिरमी के रहने वाले रमनदीप सिंह (20 वर्ष) और गांव बसैमी के दिलबाग सिंह उर्फ दारा (23 वर्ष) के रूप में है। आरोपी नशा करने की आदी हैं और पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी एवं राहगीरों को तेजधार हथियार मारने का डरावा देकर मोबाइल इत्यादि छीनते थे। आरोपितों को गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने प्रमिला सिटी में सुनसान स्थान पर घूमते हुए कबू किया। मौके पर एक लाल काले रंग का चोरी शुदा पल्सर बाइक बरामद किया। जिसके बाद चोरी के तीन ओर बाइक, दो मोबाइल एक दात बरामद किया गया। एसपी गुरदेव सिंह ने बताया आरोपी रमनदीप सिंह पर पहले धोखाधड़ी और नशे समेत छे मामले विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज है। इसके अलावा दिलबाग सिंह पर मारपीट चोरी व नशे के पांच मामले लुधियाना और दाखा में दर्ज हैं।