- हर मुसलमान रमजान-उल-मुबारक का चांद जरूर देखे : शाही इमाम पंजाब
आज यहां पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष व पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब भर के मुसलमानों से अपील की है कि आज 28 फरवरी दिन शुक्रवार ( जुम्मा ) को हर मुसलमान रमजान-उल-मुबारक का मुबारक चांद देखें। शाही इमाम ने कहा कि अगर किसी भी मुसलमान को रमजान का चांद नजर आ जाता है तो वह तुरन्त जामा मस्जिद लुधियाना के इस फोन नं. 0161-2722282 पर सम्पर्क करें ताकि रमजान के पवित्र महीने का ऐलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर 28 फरवरी को रमजान का चांद नजर आ जाता है तो 1 मार्च दिन शनिवार को रमजान का पहला रोजा होगा। अन्यथा 2 मार्च दिन रविवार को पवित्र रमजान शरीफ का पहला रोजा होगा।
Powered by Froala Editor
Jama-Masjid-Ludhiana-Shahi-Imam-Punjab-Maulana-Usman-Rahmani-Ludhianvi
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)