जलंधर देहाती पुलिस नेअन्तर्राजी चोर गरोह के चार सदस्य किये काबू
Mar17,2025
| Naresh Sharma | Jalandhar
खेतो में लगे बिजली ट्रांसफॉर्म से करते थे तेल चोरी
फिल्लौर पुलिस ने पंजाब के अंतर-जिला बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। गुरमीत सिंह सिंह, पीपीएस, माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण के निर्देशों के नेतृत्व में और श्री सरवन सिंह बल्ल, पीपीएस उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन, फिल्लौर, के निर्देशन में थाना फिल्लौर की टीम ने पंजाब के अंतर जिला में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को काबू करके बड़ी सफलता हासिल की है। प्रेस को जानकारी देते हुए श्री सरवन सिंह बल्ल, पीपीएस, उप पुलिस कप्तान, सब डिवीजन फिल्लौर ने बताया कि फिल्लौर पुलिस की टीम द्वारा एक विशेष नाकाबंदी तलाशी अभियान के दौरान मोजिस मसीह उर्फ बल्ली पुत्र तरसेम मसीह निवासी शामपुरा थाना सदर बटाला जिला गुरदासपुर हाल निवासी बाबा बुड्ढाजी नगर गली नंबर 07 रामामंडी जालंधर,पवन कुमार उर्फ शनि पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला संतपुरा हाल निवासी नजदीक ब्रेड फैक्टरी औजला गेट कपूरथला,शत्रुधन पासवान पुत्र रामा पासवान निवासी सरमस्तीपुर बिहार हाल निवासी शेखूपुरा थाना सिटी कपूरथला , शनि सुरो जीत राम निवासी नंगल शामा, पतारा जिला जालंधर को ब्रेड फैक्ट्री औजला गेट कपूरथला के पास एक अशोका लेहलैंड ट्रक मिला ,ट्रक में बड़ी मात्रा में ट्रांसफार्मर से चोरी का तेल ले जाने के आरोप में थाना फिल्लौर में मुकदमा नंबर 63 दिनांक 17.03.2025 अपराध 303(2), 317(2), 111 बीएनएस धारा 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 दर्ज किया गया है। और यहां बता दें कि यह गिरोह मिलकर रात के समय किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करते हैं और अब तक उन्होंने जिला जालंधर, जिला लुधियाना, जिला खन्ना, जिला नवा शहर और पंजाब के विभिन्न स्थानों से ट्रांसफार्मर तेल चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है। इन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है. इसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है.
दर्ज केस :- नाम पता आरोपी :- ब्रमदगी पिछला रिकॉर्ड केस नंबर 63 दिनांक 17.03.2025 अपराध 303(2), 317(2), 111 बीएनएस धारा 07 एसेंशियल वस्ता एक्ट 1955 थाना फिल्लौर 1. सन्नी पुत्र जीत राम निवासी नंगल शामा, थाना पथरा जिला जालंधर हाल निवासी नजदीक ब्रेड फैक्ट्री औजला गेट कपूरथला, 2. मोजिस मसीह उर्फ बल्ली पुत्र तरसेम मसीह निवासी शामपुरा थाना सदर बटाला जिला गुरदासपुर हाल निवासी बाबा बुड्ढाजी नगर गली नंबर 07 रामामंडी जालंधर, 3. पवन कुमार उर्फ शनि पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला संतपुरा हाल निवासी नजदीक ब्रेड फैक्ट्री औजला गेट कपूरथला 4. शत्रुधन पासवान पुत्र रामा पासवान निवासी सरमस्तीपुर बिहार हाल निवासी शेखूपुरा पुलिस स्टेशन सिटी कपूरथला 1. एक ट्रक अशोका लेहलैंड नंबर पीबी-11-एएम-9649 2. 03 ट्रांसफार्मर तेल से भरे तीन ड्रम 3. 02 खाली डिब्बे 4. 06 फीट रबर पाइप 5. 01 पाइप आयरन 6. एक पेचकस, एक प्लास 7. एक ऑयल कीप सन्नी पुत्र जीत राम निवासी नंगल शामा, थाना पथरा जिला जालंधर ब्रेड फैक्ट्री औजला पाठक कपूरथला नजदीक हलवासी के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 08 मामले दर्ज हैं, 01 मामला पी.ओ. है पवन कुमार उर्फ शनि पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला संतपुरा हाल नजदीक ब्रेड फैक्ट्री औजला गेट कपूरथला के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 08 मामले दर्ज हैं। शत्रुधन पासवान पुत्र रामा पासवान निवासी सरमस्तीपुर बिहार हाल निवासी शेखूपुरा कपूरथला के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 08 मुकदमे दर्ज हैं।
Powered by Froala Editor
Jalandhar-Rural-Police-Arrested-Accused-