*वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर प्रदेश में लोकमंच, नाट्य, डिबेट,डिस्कशन और तमाम माध्यमों से जन जागरण अभियान ओर तेज होंगे–एस.एस.चन्नी/परमपाल कौर*
*वन नेशन वन इलेक्शन* को देशभर में एक देश एक चुनाव को लेकर जनजागरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है उसी को लेकर आज लुधियाना के CICU कॉम्प्लेक्स में सामाजिक और गैरराजनीतिक लोगों का एक वर्कशॉप आयोजित किया गया।जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व वन नेशन वन इलेक्शन के प्रदेश कनवीनर एस.एस.चन्नी व वन नेशन वन इलेक्शन की प्रदेश को कनवीनर परमपाल कौर विशेष तौर से इस वर्कशॉप में शामिल हुए।चन्नी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार ने एक बैठक की और बैठक में देश भर से आए करीब 45 से ज्यादा पार्टी के नेता, पूर्व जज, वकील, ब्यूरोक्रेट और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। भाजपा नेता ने बताया कि एक देश एक चुनाव को लेकर चलाए जाने वाले अवेयरनेस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा प्रभावशाली लोगों को और गैर राजनीतिक संगठनों को हिस्सेदार बनाया जा रहा है।जिससे देश एक माहौल बनाया जा सके।
एस.एस.चन्नी व परमपाल कौर ने बताया कि केंद्र सरकार देशभर में सेमिनार, नुक्कड़ सभाएं, इसके अलावा एक देश,एक चुनाव के मुद्दे पर पार्टी के नेताओं के साथ जाएगा। लोगों तक इस विषय की सही जानकारी देने के लिए देशभर में लोकमंच, नाट्य, डिबेट, डिस्कशन और तमाम माध्यमों से जन जागरण अभियान और तेजी से चलेगा ।उन्होंने कहा कि देश की जनता में जागरूकता फैलाना जरूरी है,ताकि लोगों के बीच से इसको लागू करने को लेकर आवाज उठनी शुरू हो जाए।एक देश एक चुनाव के पक्ष में जब जनता की तरफ से दबाव बढ़ेगा तो जो पार्टियां आनाकानी करती नजर आ रही हैं उन पर नैतिक दबाव बढ़ेगा और उससे केंद्र सरकार को इस बिल को पास करवाने में सहूलियत होगी। उद्योपतियों ने भी बार बार चुनाव होने की समस्याओं के बारे में बताया ओर वन नेशन वन इलेक्शन ही इसका एक मात्र सुझाव बताया।इस वर्कशॉप में CICU के प्रधान उपकार सिंह आहूजा,महासचिव हनी सेठी,
CICU के उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,महामंत्री अनिल सरीन,जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान,भाजपा यूनाइटेड साइकिल के हरसिमरन सिंह,रजनीश आहूजा,ओपी रल्हन,संजय धीमान,पेट्रोल पंप एसोशिएशन की तरफ से कमल शर्मा,डाइंग एसोसिएशन के महासचिव बॉबी जिंदल,उद्योगपति टी.आर.मिश्रा आदि मौजूद थे।