गंजेपन को दूर करने का दावा करने वाले संचालक पर जिला प्रशासन का एक्शन, खन्ना में सैलून को किया सील
Mar18,2025
| Ravinder Singh Dhillon | Khanna (ludhiana)
सिर पर दवा लगाकर गंजेपन को दूर करने का दावा करने वाले खन्ना के सैलून 9 एक्स अो के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते सैलून को सील कर दिया है। बता दें रविवार को सैलून संचालक ने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर संगरूर में कैंप लगा स॑र पर दवा लगाई गई थी, जिसमें कई लोग बीमार हो गए, संगरूर सिविल अस्पताल में 70 से ज्यादा लोगों को दाखिल करवाया गया था। जिसके बाद संगरूर पुलिस ने खन्ना के सैलून संचालक अौर अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। आज प्रशासन की टीमों ने जिला आर्युवैदिक आफिसर कम ड्रग इंस्पेक्टर रमन खन्ना की अगुवाई में सैलून को सील कर दिया है। डा. रमन खन्ना ने बताया कि सोमवार को जोनल लाइसेंसिंग आथोरिटी अौर सिविल सर्जन के कहने पर कार्रवाई की गई है। कैंप में आयुर्वैदिक दवा लगाने का दावा किया जा रहा था, इसके लिए उन्हें सैलून संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया था। वह अपनी टीम के साथ सोमवार शाम को आए थे लेकिन सैलून बंद पड़ा था। आज सुबह ही टीम के साथ खन्ना पहुंचे। लेकिन आज भी सैलून बंद पड़ा था, टीम ने एक्शन लेते हुए सैलून को सील कर दिया है। सैलून के बाहर नोटिस लगाकर सैलून संचालक को जांच में शामिल होने को कहा गया है। जिसके बाद जो दवा लगाई जा रही है, उसके सैंपल लेकर जांच की जाएगी। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
उधर, सैलून संचालक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद सैलून को सील करने के बावजूद आज भी सिर पर दवा लगवाने वालों की भीड़ खन्ना में नजर आई। बड़ी संख्या में लोग गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने को लेकर सिर पर दवा लगवाने आए थे। सैलून में आज दवा लगवाने आए बिलासपुर हिमाचल प्रदेश से अजय, लुधियाना के मंदीप, चंडीगढ से आए राकेश कुमार, साहनेवाल से आए व्यक्ति ने कहा कि वह दो से तीन बार सिर पर दवा लगवा चुके हैं, उन्हें कोई भी समस्या नहीं आई है। उन्हें दवा का असर भी देखने को मिला है, सिर पर बाल आने लगे हैं। लोगों ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
Powered by Froala Editor
Saloon-Seal-Hair-Grow-Fake-Medicine-Khanna-Police-