कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए निर्दोष हिन्दुओ की हत्या के विरोध में वार्ड-2 में भाजपा कल्चर व स्र्पोटस सैल के अध्यक्ष अनिल मितल की अध्यक्षता में रोष मार्च निकाल पाकिस्तान का पूतला फूंका गया।अनिल मितल ने रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि कश्मीर घाटी को सेनाओं के हवाले करके आतंकवादियों का सफाया किया जाए तथा जरूरत पडऩे पर पाकिस्तान को भी पुलवामा जैसा सबक सिखाया जाए।उन्होने मृतकों के परिजनों से भी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा हैं, परन्तु अपने ही देश में कुछ गद्दार राजनीतिज्ञ इस मुद्दे पर भी राजनितिक रोटियां सेक रहें हैं।अगर आतंकवाद को प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी इस तरह का समर्थन मिलता हैं तो वह देश की एकता तथा अखंडता के लिए घातक सिद्ध होगा। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग ऐसी पोस्टें डाल रहे हैं,जिससे आतंकियों के होंसले बढ़ते हैं तथा अपने देशवासी निरुत्साहित होते हैं ऐसी पोस्टों पर भी सरकार को कोई तुरंत कारवाई करनी चाहिए। उन्होंने सभी देश भक्त लोगों तथा संस्थायों से भी अपील की हैं कि एक मंच पर इकत्रित हो कर निर्देषों के इस हत्या कांड के विरोध में आवाज़ उठाए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लक्की शर्मा,केश्व स्याल,योगेश जैन,रवि चौरसिया,अंगूर माथुर, सुरेश भारद्वाज,रोमी मल्होत्रा, रवि कुमार, राहुल कनौजिया,अमित वर्मा ,प्रवीण संगो, रंजीत कुमार, संजय अग्रवाल, अजीत ढींगरा टिंकू, चेतन शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित है