10,000 रुपये रिश्वत लेते पीएसपीसीएल का कर्मचारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
Jan2,2025
| Jagrati Lahar Bureau | Batala/chandigarh
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के उमरपुरा सब-डिवीजन कार्यालय, बटाला, जिला गुरदासपुर में तैनात लाइनमैन जगदीश सिंह को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को तहसील बटाला के गांव फूलका के निवासी गुरविंदर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त लाइनमैन ने जानबूझकर पैसे वसूलने की नीयत से गांव फूलका में स्थित उसकी उपजाऊ जमीन के ऊपर से बिजली की तारें लगाई थीं। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लाइनेमैन ने इन तारों को हटाने के बदले पहले 1,500 रुपये लिए थे और अब 10,000 रुपये की और रिश्वत की मांग कर रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो थाने, रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।
Powered by Froala Editor
Vigilance-bureau-arrests-pspcl-employee-for-accepting-rs-10000-bribe