आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मार्च और अप्रैल में थाना पीएयू व डिवीजन आठ में दर्ज हुए कुल 7 मामले - एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़/एसीपी राजेश शर्मा
लुधियाना 17 अप्रैल (पारस दानिया)। लुधियाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते ठग प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी किस्तों में प्लाट बेचकर भोले भाले लोगों से पैसे ऐंठता था और बेचे हुए प्लाट को आगे किसी ओर व्यक्ति को महंगे दाम में बेचकर ठग्गी करता था। आरोपी के खिलाफ हाल ही में लुधियाना पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत कुल सात मामले दर्ज किए थे। आरोपी तभी से फरार चल रहा था। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश कर रही थी। बीते दिन एसीपी डिटेक्टिव दो राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और थाना पीएयू की पुलिस ने गुप्त सूचना के संयुक्त नाकाबंदी कर आरोपी को शेरपुर चौंक से काबू कर लिया।जिसके कब्जे से डिफेंडर कार बरामद की गई है।
*एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन की जानकारी एवं आरोपी की पहचान**
एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बाड़ेवाल रोड़ पर महावीर एंक्लेव के रहने वाले करण अरोड़ा (35 वर्ष) के रूप में है। आरोपी धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों वांछित था। जिसे पकड़ने के लिए बीते 4/5 दिनों से लगातार क्राइम ब्रांच, थाना पीएयू, डिवीजन आठ व हैबोवाल की पुलिस लगी थी। 16 अप्रैल को थाना पीएयू की पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विदेश पलायन करने की फिराक में दिल्ली गया है। जो किसी कारणवश अपनी डिफेंडर कार पर सवार होकर वापिस लुधियाना आ रहा है। जिस पर कार्रवाई करते एसीपी राजेश कुमार की अगुवाई में सीआईए और पीएयू पुलिस ने शेरपुर चौंक पर नाकाबंदी की। डिफेंडर समेत आरोपी को काबू किया गया। आरोपी बारहवीं पास है। आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
**एसीपी डिटेक्टिव की जानकारी**
एसीपी राजेश कुमार शर्मा ने बताया आरोपी के खिलाफ इसी वर्ष 7 मार्च को दो मामले धोखाधड़ी, 12 अप्रैल का एक मामला डिवीजन आठ और 13 अप्रैल को अलग-अलग शिकायतों पर तीन मामले पीएयू में दर्ज है। इसके अलावा एक मामला 16 अप्रैल का पीएयू में दर्ज है।
आरोपी करण अरोड़ा अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर जमीन खरीदता था। उक्त ज़मीन से प्लाट काटकर भोले-भाले लोगों को लंबी किस्तों के नाम पर बेचता था। लोगों से बयाना करवा कर कुछ रकम एडवांस, बाकी रकम किस्तों में हासिल कर लेता था। उक्त प्लाट की रजिस्ट्री ना करवा कर उसी प्लाट को आगे किसी अन्य व्यक्ति को महंगे दाम में बेचकर धोखाधड़ी करता था। आगे की कार्रवाई में आरोपी के साथियों का पता लगाया जाएगा।
Respected Sir/Madam,
Kindly check NEWS and provide your valuable feedback.
Thanks & Regards
Gautam Jalandhari
Editor
www.jagratilahar.com
E-paper : http://jagratilahar.com/epaper/index.php
Subscribe : https://www.youtube.com/c/jagratilahar
Like us on : https://www.facebook.com/jagratilehar/
https://twitter.com/jagratilahar
President : Press Club
Ex. Gen. Sec. : The ludhiana media housing cooperative society (Regd.)
FOR ADVERTISEMENT : +91 8146200161
---------- Forwarded message ---------
From:
Ludhiana-Police-Arrested-Accused-Karan-Arora-Real-Estate-Agent-In-Fraud-Cases-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)