दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी एक दर्जन चोरी, लूटपाट व फ्राड के मामले, बीते वर्ष जमानत पर आए थे बाहर - सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह
लुधियाना 21 जनवरी (पारस दानिया)। अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच-दो की पुलिस ने एक चोर,ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो एटीएम में लोगों के कार्ड बदल कर ठग्गी करते है। आरोपियों से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड व एक चोरी की एक्टिवा बरामद की गई है। बीते दिन सीआईए-2 इंचार्ज बिक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह और एएसआई सेठी कुमार ने काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डाबा रोड़ पर मौहल्ला जैन कालोनी के मोहित शामा उर्फ लड्डू (41 वर्ष) और गुरु गोबिंद सिंह नगर डाबा के रहने वाले राजिंदर कुमार उर्फ राजा (36 वर्ष) के रूप में है। संबंधित जानकारी में एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया सीआईए पुलिस को बीते दिन मुखबिरी मिली कि दोनों आरोपी चोरी की वारदातें करते हैं। चोरी की एक्टिवा पर सवार होकर एटीएम के बाहर रेकियां करते हैं। फिर एटीएम में जब कोई व्यक्ति पैसे निकलवाने आता है तो एटीएम के बाहर खड़े हो जाते हैं। पैसे निकलवा रहे आरोपी का पासवर्ड देख लेते हैं। बाद में एटीएम में घुसकर पीड़ित को बातों में फंसा कर उसका एटीएम बदल लेते हैं। फिर अन्य एटीएम मशीन में जाकर चोरी किए एटीएम कार्ड से पैसे निकलवा कर फ्रॉड करते हैं। मुखबिर के मुताबिक दोनों बीते दिन फोकल प्वाइंट के इलाके में अन्य वारदात को अंजाम देने के प्रयास में चोरी की एक्टिवा पर सवार थे। जिस पर कार्रवाई करते पुलिस टीम ने मौके पर रेड की दोनों को काबू कर थाना फोकल प्वाइंट में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपियों से संबंधित एवं जानकारी व अपराधिक रेकार्ड
सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह और एएसआई सेठी कुमार ने बताया दोनों और बीते लंबे समय से चोरी वह धोखाधड़ी की वारदातों में सक्रिय चल रहे थे। क्योंकि मोहित शर्मा के खिलाफ पहले चोरी, लूटपाट व धोखाधड़ी के तहत सात मामले दर्ज है जिसके चलते आरोपी 12 दिसंबर 2024 को जेल से जमानत पर आया है। दूसरे आरोपी राजिंदर पर पहले पांच मामले चोरी, लूटपाट व फ्रॉड के तहत दर्ज है। जिसमें आरोपी अगस्त 2024 को जेल से जमानत पर आया है। बरामद एक्टिवा आरोपियों ने डिवीजन 8 के इलाके से चोरी की है। दोनों नशे का सेवन करते हैं। अधिक पूछताछ के लिए आज दोनों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।