'आप' पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दी बधाई, कहा - पार्षदों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फगवाड़ा के विकास को प्राथमिकता दी
हमने फगवाड़ा के लोगों को जो पांच गारंटी दी थी उन पर कल से ही काम शुरू हो जाएगा, रुके हुए काम को भी प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे - अरोड़ा
लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और पटियाला के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने फगवाड़ा नगर निगम में भी अपना मेयर बना लिया है। 'आप' के रामपाल उप्पल फगवाड़ा के नए मेयर चुने गए हैं। वहीं तेजपाल बसरा सीनियर डिप्टी मेयर और विपन कृष्ण डिप्टी मेयर बने हैं।
आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यहां के पार्षदों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फगवाड़ा के विकास को प्राथमिकता देते हुए आम आदमी पार्टी का मेयर बनाया।
'आप' का मेयर चुने जाने के बाद अमन अरोड़ा ने फगवाड़ा में पार्टी सांसद डॉ राजकुमार चब्बेवाल और आप नेता डॉ सनी आहलूवालिया व अन्य नेताओं के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और स्थानीय नेताओं- कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही नतीजा है कि हमें आज यहां ऐतिहासिक जीत मिली।
अरोड़ा ने कहा कि पिछले दिनों हुए 46 नगर निगम और नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों में आम आदमी पार्टी को 41 जगहों पर स्पष्ट बहुमत मिला एवं बाकी जगहों पर भी मेयर चुनाव में पार्षदों ने अपने शहर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का मेयर बनाया।
उन्होंने कहा कि फगवाड़ा मेयर चुनाव पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश के आधार पर कराए गए। रिटायर्ड जज जस्टिस हरबंस लाल की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ। इससे पहले जब अमृतसर में मेयर चुनाव हुए थे तब कांग्रेस पार्टी ने बहुत हल्ला हंगामा किया और नाटक किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी। कांग्रेस पार्टी को पूरे पंजाब में हार मिल रही है। इससे वे परेशान हैं।
फगवाड़ा वासियों से अरोड़ा ने कहा, "मैं फगवाड़ा वासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अब दलीय राजनीति से ऊपर उठकर फगवाड़ा के विकास की जिम्मेदारी हमारी है। विपक्षी पार्टियों के पार्षदों से भी मेरी अपील है कि वे यह सोचकर मायूस न हों कि हमारी पार्टी का मेयर नहीं है तो हमारे काम कैसे होंगे। आप हमारे मेयर के पास काम लेकर आएं वे आपके भी सारे काम करेंगे। हम सभी के विकास में विश्वास रखते हैं।"
अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान फगवाड़ा के लोगों को जो पांच गारंटी दी थी, उन पर कल से ही काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जो काम रुके हुए हैं उन्हें भी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। हम फगवाड़ा के विकास के लिए वचनबद्ध हैं।
Powered by Froala Editor
Aap-s-Rampal-Uppal-Becomes-New-Mayor-Of-Phagwara
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)