‘डी-एडिक्शन’ स्वरूप पंजाब पुलिस ने 93 व्यक्तियों को नशा मुक्ति इलाज के लिए प्रेरित किया
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में नशों के पूर्णतः खात्मे के लिए चलाई गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ को 77वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 250 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 19 क्विंटल भुक्की और 46 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इससे, 77 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 11,746 हो गई है।
यह ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय पर चलाया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरडंट ऑफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।
स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 102 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1800 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 516 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसके चलते राज्य भर में 117 एफआईआरें दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 590 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति - प्रवर्तन, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) - लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के रूप में 93 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।
Powered by Froala Editor
Day-77-Of-yudh-Nashian-Virudh-250-Drug-Smugglers-Held-With-2-5kg-Heroin-46l-Drug-Money
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)