लुधियाना 10 मार्च (पारस दानिया)। पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान की तरफ से लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए "सड़क सुरक्षा फ़ोर्स" का गठन किया गया है। पंजाब में कुल 144 (स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे इत्यादि) मार्गों का रूट प्लान कर, टोयोटा हिलक्स और स्कॉर्पियो एन गाडियां चलाई गई हैं। हर एक गाड़ी में 08/08 घंटे की शिफ्ट के साथ एक इंचार्ज सहित 03 पुलिसकर्मी शामिल हैं। गाड़ियों में (मोबाइल डेटा टर्मिनल डिवाइस), 01/01 बॉडी कैमरा और 01/01 रूट विशिष्ट मोबाइल नंबर सरकार द्वारा प्रदान किया गया। इस अभियान के अंतर्गत डीजीपी पंजाब आईपीएस गौरव यादव, ए.एस. रॉय, आईपीएस एडीजीपी सड़क सुरक्षा और यातायात, पंजाब के मार्गदर्शन पर लुधियाना रेंज के 04 जिले जिनमें लुधियाना (ग्रामीण) के शहीद भगत सिंह नगर, खन्ना, जगराओं इत्यादि शामिल हैं। वहां कुल 13 राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग को रेखांकित किया गया है। जहां पर सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीमों की मदद से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में नागरिकों की मृत्यु दर को 50 प्रतिशत की कम किया गया है। सड़क सुरक्षा बल के अस्तित्व के दौरान वर्ष 2023 (माह फरवरी से दिसंबर) में इन मार्गों पर कुल 277 सड़क हादसे हुए और वर्ष 2024 (माह फरवरी से दिसंबर) में केवल 133 सड़क हादसे हुए। जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है। अब इन 13 रूट्स पर सड़क दुर्घटना होने पर तत्कालीन सहायता के लिए सड़क सुरक्षा फ़ोर्स के संपर्क नंबरों के नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं। जिनको आज पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से हरी झंडी दी गई है। इस संबंध में लुधियाना रेंज सड़क सुरक्षा फ़ोर्स के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि कई बार 112 हैल्प लाईन नंबर व्यस्त होता है। सुड़क दुर्घटना होने पर 112 पर काल नहीं लगती। जिसके चलते लुधियाना रेंज के 13 रूट्स पर चलने वाली सड़क सुरक्षा फ़ोर्स टीम की गाड़ियों को दिए गए सरकारी नंबरों से सीधा संपर्क करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नोटिफिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं।ताकी दुर्घटना स्थल पर तत्कालीन पहुंच कर सहायता प्रदान की जा सके। "अखिल्स मेंगी मेमोरियल सोसाइटी (पंजीकृत), श्रीराम ग्लोबल स्कूल और गर्ग ऐक्रेलिक लिमिटेड लुधियाना" ने पंजाब के 144 मार्गों पर प्राथमिक चिकित्सा किटें दी हैं और आज लुधियाना रेंज के मार्गों पर संकेत (लगभग 102) और सड़क सुरक्षा बल टीम के मोबाइल नंबर बनाए गए हैं। जिसे हर मार्ग पर लगाया जाएगा ताकि आम राहगीर किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में 112 नंबर या संबंधित मार्ग के मोबाइल नंबर पर डायल कर सड़क सुरक्षा टीम को मौके पर बुला सकें और आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
Road-Safety-Ssf-Ludhiana-Dig-Nilambhri-Jagdale-Ips-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)