गिरफ्तार आरोपियों से एक एक्टिवा, 4 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल व लोहे का दात बरामद, तीनों नशे के आदी - एसएचओ अवतार सिंह** लुधियाना 12 फरवरी (पारस दानिया)। अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा करते हुए थाना सदर की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इंस्पेक्टर अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने महानगर में चोरी व लूटपाट की वारदातें करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी हरजिंदर सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव आलमगीर में गुरु नानक कॉलोनी के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (32), गणपति एनक्लेव कॉलोनी लोहार के रहने वाले बलवीर सिंह (36) और धांधरा रोड़ पर फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले गुरभेज सिंह उर्फ तेजा (48) के रूप में है। आरोपियों से संबंधित एसएचओ सदर की जानकारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया पुलिस पार्टी ने तीनों आरोपियों को गुप्त सूचना के बाद 11 फरवरी की रात को इलाके से ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीनों आरोपी राहगीरों से दात दिखाकर लूटपाट और चोरियां करते हैं। जिस पर कार्रवाई करते पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जिसके बाद काबू कर कब्जे से चोरी व लूटपाट किए विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल, विभिन्न मार्का के चार मोटरसाइकिल,एक एक्टिवा और लोहे का दात बरामद किया। आरोपियों से खुलासे व अपराधिक रिकॉर्ड एसएचओ इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया आरोपी हरप्रीत के खिलाफ पहले भी एक आईपीसी 173 और दूसरा चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा दूसरे आरोपी बलवीर सिंह पर पहले दो नशे के तहत एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपी नशे का सेवन करते हैं। अब तक दर्जन से अधिक वारदातें कर चुके हैं। आगे की पूछताछ व खुलासों के लिए तीनों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है।
Ludhiana-Police-Arrested-Accused-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)