भावधस के सुरेश शैली जिला अध्यक्ष और संजीव बेगड़ा बने शाखा अध्यक्ष ** लुधियाना 23 फ़रवरी : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि. भावधस की एक मीटिंग भावधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक वीरेश विजय दानव की अगुवाई में स्थानीय सर्किट हाउस में हुई। इस मीटिंग में भावधस के राष्ट्रीय संचालक कर्मयोगी चौधरी यशपाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर मीटिंग के दौरान विजय दानव ने जहां ऐलान किया कि भावधस द्वारा 14 अप्रैल को हर साल की तरह इस साल भी संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा और इस दौरान विशेष तौर पर समूह संगत को भारतीय संविधान के दर्शन करवाकर संविधान को नमन किया जाएगा और विशेष तौर पर बाबा साहिब जी के जीवन, शिक्षाओं और उनकी प्राप्ति के बारे में विशेष बुलारो द्वारा संगतों को विस्तार से बताया जाएगा। इस मौके विजय दानव द्वारा विशेष नियुक्तियाँ की गईं जिसमें हीरा गिल, बिट्टू डुलगच, सनी केसला, विकास तलवार को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, जबकि संजीव बेगड़ा को शाखा अध्यक्ष, सहायक शाखा अध्यक्ष दीपक वैद, सचिव राजू घावरी, कैशियर सनी बालू, सहायक सचिव मदन धारीवाल, प्रचार सचिव ईशू धींगिया को नियुक्त किया गया जबकि जिला अध्यक्ष सुरेश शैली, वरिष्ठ अध्यक्ष अमरजीत ठेकेदार, उपाअध्यक्ष पवनदीप लुहार, सचिव सोनू सूद, सहायक सचिव एकलव्य बरूंट, प्रचार सचिव हैप्पी राठ, कैशियर मिंटू तेशवाल, जिला कोऑर्डिनेटर धर्मवीर मचल, महिला विंग जिला अध्यक्ष सुनीता दाविड़, शहरी अध्यक्ष रिया खोसला को नियुक्त किया गया और इस दौरान विशेष तौर पर भावधस एजुकेशन बोर्ड का गठन किया . जिसमें प्रो. सनी पम्मे, विमल भट्टी, रोहित सहोता और अनिल सौंधी की चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया जो की स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों को उचित मार्गदर्शन देगा . इस अवसर पर विजय दानव ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में धर्म प्रचार समिति के मार्गदर्शन में सत्संग लहर को पुनः शुरू किया जाएगा, वहीं संविधान के बारे में सामान्य जानकारी देने के लिए आने वाले दिनों में कैडर कैंप भी आयोजित किए जाएंगे, जिसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। इस अवसर पर विजय दानव व चौधरी यशपाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया तथा सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर विजय दानव व चौधरी यशपाल ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भावाधस एक विश्वविद्यालय की तरह है जहां से भावाधस के नेता शिक्षा प्राप्त कर अपने समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं तथा एक अच्छे कार्यकर्ता के अच्छे प्रदर्शन के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं होती, वह हमेशा खुद ही बोलता है और समूह आगुओं को अपील की कि वे 14 अप्रैल के प्रोग्राम में अपने परिवारों समेत शिरकत करें। इस मौके विमल भट्टी, रोहित सहोता, अक्षय राज, सुरिंदर सोडाई, शाम बोहत, संजय दिशावर, महक सिंह चौहान, अशोक दानव, अजय सबरवाल, रानी धालीवाल, स्वर्ण सोनी, हीरा गिल, शिव कुमार पारचा, बलेश्वर दैत्या, कनोज़ प्रकाश, सोहनवीर रानिया, धर्मिंदर घावरी, करन ढंड, कनोज़ दानव, दीपू घई, धर्मिंदर घावरी, सोनी दिशावर, राहुल पुहाल, मिंकल बिड़ला, भास्कर गोगला, संजीव धींगिया, सनी पबमे, आदित्य बग्गा, बनारसी लम्बड़दार, अरुण चांदालिया, हाज़िर थे .
Vijay-Danav-Bhawadas-Ludhiana-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)