लोक संपर्क विभाग ने दशम पिता के प्रकाश पर्व और सरबत के भले को समर्पित तृतीय धार्मिक समागम आयोजित किया
Jan15,2025
| Balraj Khanna | Chandigarh
प्रसिद्ध कीर्तनिए भाई गुरमीत सिंह शांत के जत्थे ने तंत्री साज़ों के साथ बसंत माह के रागों में किया रसपूर्ण गुरबाणी कीर्तन
गुरु का लंगर अटूट रूप से वितरित किया गया
चंडीगढ़, 15 जनवरी:पंजाब के सूचना और लोक संपर्क विभाग द्वारा आज दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित और नववर्ष के आगमन के अवसर पर सरबत के भले के लिए तृतीय धार्मिक समागम आयोजित किया गया।
यहां पंजाब सिविल सचिवालय-1 स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया, जिसमें गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-11 के ग्रंथी भाई कश्मीर सिंह द्वारा संगती रूप में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके पश्चात, प्रसिद्ध कीर्तनिए भाई गुरमीत सिंह शांत और उनके जत्थे ने तंत्री साज़ों के साथ बसंत माह के रागों में रसपूर्ण गुरबाणी कीर्तन किया।
समागम के दौरान कैबिनेट मंत्री और आप के प्रदेश प्रधान श्री अमन अरोड़ा, लोकसभा सदस्य श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) श्री आदिल आज़मी, वित्त आयुक्त (राजस्व) श्री अनुराग वर्मा, सचिव आम राज प्रबंध श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा, पनसप की एमडी श्रीमती सोनाली गिरि, सूचना और लोक संपर्क विभाग के निदेशक श्री विमल कुमार सेतिया, एडीजीपी (ट्रैफिक) श्री अमरदीप सिंह राय, आईजी (मुख्यालय) श्री सुखचैन सिंह गिल, लोक संपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री संदीप सिंह गढ़ा, मुख्यमंत्री के डिप्टी प्रमुख सचिव श्री जगनूर सिंह ग्रेवाल के अलावा सूचना और लोक संपर्क विभाग तथा पंजाब सिविल सचिवालय के कर्मचारियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर जहां पत्रकार समुदाय, पंजाब सिविल सचिवालय-1 और सचिवालय-2 के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पंजाब विधानसभा के स्टाफ और डीआईपीआर के सेवानिवृत्त अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए, वहीं गुरुद्वारा साहिब शाहपुर सेक्टर-38, कमल साउंड धूरी और सीआईएसएफ का विशेष सहयोग रहा। समागम के मौके पर गुरु का लंगर अटूट रूप से वितरित किया गया।
Powered by Froala Editor
Punjab-pr-department-organises-third-religious-congregation-and-guru-ka-langar-to-mark-birth-anniversary-of-sri-guru-gobind-singh-ji