नवजोत सिंह सिद्धू के।मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर डल्ला ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऐसा सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता आंदोलन शुरू करने की घोषणा की, जिसके माध्यम से पंजाब के प्रमुख मुद्दों को हल करने के लिए न केवल बुद्धिजीवियों और विषय विशेषज्ञों से अपील करके व उन्हें साथ लेकर पंजाब के हित में संघर्ष और आवाज बुलंद की जाएगी, बल्कि पंजाब सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार से भी संपर्क किया जाएगा। पंजाब के कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनका तुरंत समाधान किए जाने की जरूरत है और इन सभी मुद्दों पर एक-एक कर जनमत और सामाजिक अभियान चलाया जाएगा। आज की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य रूप से 3 प्रमुख मुद्दे उठाए गए, जिन्हें आने वाले दिनों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। पहला मुद्दा श्री दरबार साहिब से पवित्र गुरबाणी के प्रसारण के संबंध में है। इस मामले को लेकर पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 21 मई, 2023 को ट्वीट कर पवित्र गुरबाणी के प्रसारण के लिए सभी चैनलों को मुफ्त अधिकार दिए जाने की वकालत की थी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि सचखंड श्री दरबार साहिब में आधुनिक उपकरणों का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। ऐसे में जब सरकार खर्च करने को तैयार है और एसजीपीसी ने जुलाई में प्रसारण अधिकारों के लिए ओपन टेंडर्स की घोषणा की है, तो पंजाब सरकार के पास भारत सरकार की एक संस्था प्रसार भारती (ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के जरिए हमारे क्षेत्रीय चैनल डीडी पंजाबी पर पवित्र गुरबाणी के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने और इस संबंध में टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने का एक बड़ा अवसर है। इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से भी अनुरोध है कि इस दिशा में पहल करें और डीडी पंजाबी पर पवित्र गुरबाणी के सीधे प्रसारण की व्यवस्था के लिए प्रयास शुरू करें। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर जब प्रधानमंत्री द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, तो यह कदम पूरी दुनिया में रहने वाले पंजाबियों और सिख समुदाय के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा प्रयास होगा। डीडी पंजाबी हमारी संस्कृति, धार्मिक एकता और पंजाबीयत का प्रतीक है। इसलिए दुनिया भर के पंजाबी इस फैसले से खुश होंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस में दूसरा मुद्दा उठाते हुए पत्रकार सुरिंदर डल्ला ने कहा कि आज दुनिया में मीडिया क्रांति का दौर है। आज जब दुनिया में टेलीविजन क्रांति का दौर है और सोशल मीडिया से सैटेलाइट चैनलों की भरमार है, तो पंजाब सरकार को भी केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य के लिए तीन (3) महत्वपूर्ण क्षेत्रीय पंजाबी चैनल खोलने की जरूरत है। जिससे न केवल रोजगार के संसाधन पैदा होंगे, बल्कि विज्ञापनों पर होने वाला खर्च भी कम होगा और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सरकारी टेलीविजन के माध्यम से पंजाब के आम लोगों तक पहुंचेगा। तीन पंजाबी चैनल खोलने से हमारी मातृभाषा पंजाबी दुनिया भर में और फैलेगी व पंजाबी और प्रभावी होगी। उन्होंने मांग करी कि पंजाब सरकार द्वारा 3 अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय सैटेलाइट पंजाबी चैनल खोले जाएं। 1. पंजाबी सर्व धर्म धार्मिक चैनल - जिस पर न केवल विभिन्न गुरुद्वारा साहिबों से पवित्र गुरबानी और धार्मिक कार्यक्रमों के प्रसारण की व्यवस्था की जाए, बल्कि हमारे हिंदू समुदाय के विभिन्न मंदिरों से आरती के प्रसारण की व्यवस्था की जाए और इसी के साथ में हमारे पवित्र श्री रामतीर्थ मंदिर अमृतसर से धार्मिक आयोजनों का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, इस चैनल पर समय-समय पर पंजाब में विभिन्न समुदायों से संबंधित धार्मिक स्थलों और धार्मिक आयोजनों के प्रसारण और डाक्यूमेंट्री दिखाए जाएं। इससे हमारे आपसी भाईचारे को और मजबूती मिलेगी। 2. पंजाब सरकार को भी भारत सरकार के किसान चैनल की तर्ज पर अपना पंजाबी कृषि चैनल शुरू करना चाहिए। यह विचार एक बार पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी में भी उठाया गया था, लेकिन उस समय की सरकारों ने इस विचार को लागू नहीं होने दिया। अब भी पंजाब खेतीबाड़ी युनिवर्सिटी की मदद से पंजाब सरकार कृषि चैनल शुरू कर सकती है। 3. एक पंजाबी करेंट अफेयर्स चैनल भी शुरू किया जाए, जिसमें पंजाब विधानसभा की विभिन्न कार्यवाही के अलावा, पंजाब विधानसभा के सत्रों का भी सीधा प्रसारण किया जा सके। इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, व्यापार और अन्य क्षेत्रों के कवरेज के साथ पंजाब व पंजाबियत का विकास किया जा सकता है। आज की प्रेस कांफ्रेंस के तीसरे और अंतिम मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री करतारपुर साहिब से पवित्र कीर्तन की व्यवस्था पंजाब, भारत और विश्व स्तर पर भी की जानी चाहिए और इसके लिए भारत की केंद्र सरकार और विश्व प्रसिद्ध हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध है कि वह शीघ्र प्रयास करें। इस मुद्दे पर हमारे बेहद सम्मानित पंजाबियों और देशवासियों व दुनिया भर में रहने वाले हमारे बेहद सम्मानित एनआरआई समुदाय के विचार और सुझाव भी आमंत्रित हैं। इसके अलावा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का भी धन्यवाद किया जाना चाहिए, जिन्होंने बीते समय में भी टीवी के माध्यम से पवित्र गुरबाणी के प्रचार-प्रसार के लिए महान और सफल प्रयास किए हैं। और अगर हमारी दोनो सरकार एसजीपीसी के साथ बैठकर प्रसारण अधिकारों के निपटारे के दौरान हमारे सरकारी चैनल पर फीड शेयरिंग का प्रस्ताव लाएं तो पवित्र गुरबाणी का प्रसारण संयुक्त रूप से भी एक से ज्यादा चैनलों पर संभव हो सकता है। इस मिशन को अंजाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी , सुचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर , पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मुनीश तिवारी , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान , आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट , पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा , पंजाब के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने वाले श्री नवजोत सिद्धू , श्री सुखपाल खहरा , पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग , शिरोमणी अकाली दल के प्रधान श्री सुखबीर बादल , प्रदेश भाजपा प्रधान श्री अश्वनी शर्मा , भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता , पंजाब भाजपा उप-प्रधान श्री केवल ढिल्लो , सीनीयर भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल , भाजपा पंजाब के मुख्य प्रवक्ता श्री अनिल सरीन , बहुजन समाज पार्टी के पंजाब प्रधान श्री जसवीर गढ़ी , पूर्व सांसद डा. धर्मवीर गांधी , पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला , एसजीपीसी प्रधान श्री हरजिंदर सिंह धामी , महासचिव श्री गुरचरण सिंह ग्रेवाल के अलावा पंजाब के तमाम मौजूदा लोक सभा सदस्यों, पंजाब के राज्य सभा सदस्यों और पंजाब की सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं से संपर्क करके उनसे सहयोग माँगा जाएगा.
Navjot-Singh-Sidhu-Media-Advisor-Surinder-Dhalla-Press-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)