मान सरकार का यह फैसला आपराधिक छवि के लोगों से छीनेगा हथियार- मलविंदर कंग
Nov14,2022
| Gautam Jalandhari | Chandigarh
-बादल और कांग्रेस सरकार ने बड़ी संख्या में गैरजरूरी लाइसेंस बांटे, जिससे गन कल्चर को मिला बढ़ावा- कंग
-यह फैसला नौजवानों को गलत रास्ते पर जाने से रोकेगा और समाज में शांति-सौहार्द का वातावरण करेगा स्थापित- नील गर्ग
हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा करने और गैर जरूरी लाइसेंस रद्द करने के मान सरकार के फैसले का आम आदमी पार्टी(आप) ने स्वागत किया है। 'आप' पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि सरकार का यह फैसला आपराधिक छवि के लोगों से हथियार छीनेगा और पंजाब से गन कल्चर को खत्म करेगा।
सोमवार को चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में 'आप' के वरिष्ठ नेता नील गर्ग के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कंग ने कहा कि पिछली बादल और कांग्रेस सरकार ने बड़ी संख्या में गैर जरूरी लोगों को हथियार के लाइसेंस बांटे जिससे पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा मिला और समाज का माहौल खराब हुआ।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई जिसमें शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यक्रम में हथियार लहराने के कारण लोगों की जान चली गई। समीक्षा कराने से सही और गलत लोगों का पता चलेगा और सिर्फ जरूरत वाले लोगों को ही हथियार के लाइसेंस मिल सकेंगे।
'आप' प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि मान सरकार का यह फैसला राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब की छवि को बेहतर बनाएगी। नौजवानों को गलत रास्ते पर जाने से रोकेगा और समाज में शांति-सौहार्द का वातावरण स्थापित करेगा।
Aap-Punjab-Malvinder-Singh-Kang-Press-Conference-