-पक्षियों को दाना पानी डालने मन को मिला सुकून व आनंद
-वीडियों भी देखें
पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं आप के लुधियाना इंचार्ज लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि जल्द ही लुधियाना में आम आदमी पार्टी का मेयर बन जाएगा। स. भुल्लर ने उपरोक्त खुलासा वीरवार सुबह महानगर की प्रमुख सैरगाह रखबाग में पक्षी सेवा सोसायटी रजि. के बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी डालने के संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत जागृति लहर से विशेष बातचीत में किया। उनके साथ युवा पार्षद अमन बग्गा खुराना भी मौजूद रहे। जिनका यहां पहुंचने पर स्वागत पक्षी सेवा सोसायटी के प्रधान अशोक थापर, चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा, गौतम जालंधरी, डा. विशाल जैन, देव दत्त चुघ, किशन चंद गुप्ता, राकेश ननचाहल, विक्की कुंद्रा, अमित जैन, विक्की कालड़ा, अवतार लाडी, डीके अरोड़ा, राजेश सरीन, अनिल सिंघानिया, अशोक अग्रवाल माल्हा, डा. अरविंदर सिंह, डा. नरेश शर्मा, ताज, रमेश कवातरा, नितिन जैन, पुष्पेंद्र महेश्वरी, अशोक साई, विजय सहगल, पंडित बाबू राम आदि ने किया। सरदार भुल्लर ने कहा कि आप हाईकमान द्वारा दो-चार दिन में मेयर बनाकर लुधियाना की डेवेलपमेंट शुरू करवा दी जाएगी। लुधियाना नगर निगम पंजाब की सबसे बड़ी निगम है तथा इसे पंजाब में सबसे अधिक रेवेन्यू एकत्रित होता है तथा यहां पर आय के बड़े स्त्रोत है। इसलिए इन पैसों को लुधियाना के विकास पर लगाया जाएगा तथा लुधियाना विकास में हमेशा अग्रसर रहे। किसी युवा को मेयर की कमान देने के सवाल के जवाब में भुल्लर ने कहा कि आप पार्टी में एक-एक नेता युवा व दूरअंदेशी सोच रखता है और यह भी मान की बात है कि इस पार्टी के 90 से 95 फीसद वालंटियर युवा है। इसलिए युवाओं में नौजवान व महिलाएं दोनों ही शामिल है। पार्टी नेतृत्व ने निगम चुनाव में टिकट का आवंटन बाकायदा सर्वे करने के उपरांत किया गया और अब पार्टी नेतृत्व द्वारा मेयर का चुनाव भी सर्वे के उपरांत बढि़या को कमान सौंपी जाएगी ताकि लुधियाना शहर की डेवेलपमेंट व काम काज बढि़या तरीके से हो।
चाइना डोर को न कहने की अपील
इस मौके भुल्लर ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि आज भी कुछ लोग चंद पैसों की लालच में चीन निर्मित कातिल डोर की बिक्री व खरीद कर रहे है। सरकार द्वार इस पर सखत कानून व पुलिस द्वारा आए दिन पर्चे व गिरफतारियां की गई है लेकिन इसके बावजूद कुछ सीमा में भी इसकी बिक्री व चलन का हर्जाना बेजुबान पक्षियों को अपनी जान देकर या जख्मी होकर भुगतना पड़ रहा है। हालांकि देसी डोर में विक्रेताओं को अधिक लाभ है तथा उसकी बिक्री भी अधिक है फिर भी वे इसे बेच रहे है। इसलिए पक्षियों व आम लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करते हुए न तो चाइना डोर बेचें व न ही इसका इस्तेमाल करें।
किसानों को की यह अपील
कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने किसानों से भी अपील की है कि वह पराली न जलायें क्योंकि इससे जहां वातावरण प्रदूषित होता है व कई लाभकारी जीव खत्म हो जाते है वही पराली के अंदर बचा हुआ दाना जो पक्षियों का पेट भरने के काम आना होता है वह भी जलकरी खाक हो जाता है।
पक्षियों को दाना-पानी व दवा देकर मन को बेहद सुकून आनंद हासिल हुआ
इस अवसर पर सरदार भुल्लर ने कहा कि आज यहां पक्षियों को दाना डालकर व बीमार कबूतरों को दवाई देकर उनके मन को बेहद सुकून व आनंद मिला है। वह यहां बार-बार आकर पक्षियों को दाना पानी डालना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि एक इंसान में तो अंहकार हो सकता है लेकिन पक्षी हमेशा दाना खाते हुए हर बार झुक-झुक वाहेगुरू का शुक्राना अदा करता है। यहां पर हजारों तरह तरह के पक्षी प्रकृति की गोद में मिलजुलकर दाना पानी चुगते है जिसे देखकर यह महसूस होता है कि हम इंसानों को भी मिलजुलकर एक दूसरे की मदद करते हुए प्रकृति का आनंद लेना चाहिए।
फ्रूट, पकौड़े व चाय का लंगर किया वितरित
इस अवसर पर साहिबजादों की लासानी शहादत को समर्पित करते हुए मंत्री भुल्लर, पार्षद अमन बग्गा, दर्शन लाल बवेजा, अशोक थापर की अगुवाई तले सदस्यों द्वारा संगत में फ्रूट, ब्रेड पकौड़ें व चाय का लंगर वितरित किया गया।
पक्षी सेवा सोसायटी की पक्षियों के प्रति निस्वार्थ सेवा अतुलनीय एवं प्रशंसनीय : अमन बग्गा
इस अवसर पर आप पार्षद अमन बग्गा खुराना ने कहा कि पक्षी सेवा सोसायटी द्वारा पिछले पंद्रह साल से यहां बेजुबान पक्षियों की सेवा की जा रही है जोकि अतुलनीय एवं प्रशंसनीय है। पार्टी व सरकार उनके हर कदम पर उनके साथ डटकर खड़ी है।
Powered by Froala Editor
Laljit-Bhullar-At-Pakshi-Sewa-Society-Ludhiana-Mc-Mayor-Ludhiana-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari0"XOR(if(now( (Editor)