फिरोजपुर से चिट्टे की खेप ला रहे तीन तस्कर दोस्त एसटीएफ ने दबोच- कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन व अर्टिगा कार बरामद
May28,2023
| Paras Dania | Ludhiana
फिरोजपुर का मुख्य तस्कर नामजद- गिरफ्तारों में दो आरोपी घोड़ा कॉलोनी के कुख्यात तस्कर
लुधियाना 28 मई (पारस दानिया)। लुधियाना में स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ पुलिस ने चिट्टे की भारी मात्रा समेत तीन तस्कर दोस्तों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आर्टिगा कार की ड्राइवर सीट के नीचे से 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में घोड़ा कॉलोनी का रहने वाला शुभम सिद्धू ऊर्फ गंजू 26 वर्षीय और सोनू 28 वर्षीय है। इसके अलावा तीसरा मोहल्ला हरगोबिंद नगर गली नंबर 1 का रहने वाला डिंपल कुमार उर्फ बब्बू 40 वर्षीय है। आगे जानकारी सांझा करते लुधियाना रेंज के एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया आरोपियों को दबोचने की कार्रवाई डीएसपी जिला रेंज अजय कुमार की अगुवाई में इंस्पेक्टर हरबंस सिंह व उनकी पुलिस पार्टी द्वारा अमल में लाई गई है।मिली सूचना के मुताबिक फिरोजपुर से नीले रंग की अर्टिगा कार में फिरोजपुर से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे थे। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने मेन जीटी रोड़ गांव झांडे टी पॉइंट पर मजबूत नाकाबंदी की। कार में सवार हो आते आरोपियों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिन्हें मुस्तैदी के साथ कार समेत दबोचा गया और तलाशी दौरान कब्जे से हेरोइन बरामद की गई। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया जा रहा है
फिरोजपुर का तस्कर नामजद और गिरफ्तार आरोपियों का बायोडाटा
एआईजी स्नेहदीप शर्मा और इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया जब आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो सामने आया तीनों आरोपी आपस में दोस्त है और चार-पांच वर्ष से नशा तस्करी का कारोबार करते हैं।आपस में पैसे डालकर फिरोजपुर से राहुल नाम के तस्कर से हेरोइन खरीद कर लाते हैं। गंजू और बब्बू दोनों ही नशे का सेवन करने के आदी हैं और दोनों मोती नगर के अधीन नशा तस्करी में मशहूर है और घोड़ा कॉलोनी के प्रमुख तस्कर हैं।
शुभम सिद्धू गंजू से सामने आया उस पर पहले भी नशा तस्करी और असला एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। जिसके चलते वह वर्ष 2020 को जेल से बाहर आया है। सिद्धू के भाई तरण सिद्धू उर्फ तनू को भी 6 महीने पहले लुधियाना एसटीएफ ने हेरोइन की भारी मात्रा के साथ काबू किया था। जो अब केंद्रीय जेल में बंद है।तनू पर भी पहले नशे और असला एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं। डिंपल उर्फ बब्बू ने बताया वह किराए पर टैक्सी चलाता है ।उस पर पहले एक हत्या प्रयास का मामला है। सोनू ने बताया अर्टिगा कार उसकी है। टैक्सी चलाने का काम करता है। टैक्सी कार उसके पिता के नाम पर है।
Stf-Arrested-Drugs-Peddler-Ludhiana-