फिल्मी अंदाज में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार- साथी नामजद
Nov26,2022
| Paras Dania | Ludhiana
आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी बत्ती बोर पिस्टल समेत आठ रोंद और पजेरो गाड़ी बरामद
- पूछताछ के लिए पुलिस को रिमांड प्राप्त- रविंदर कुमार
लुधियाना 25 नवंबर (पारस दानिया)। गत चार दिन पहले गिल नहर के रास्ते दोराहा नहर की ओर जा रहे पजेरो गाड़ी सवार एक युवक ने खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर फायरिंग की थी। जिससे एरिया में दहशत का माहौल बन गया था। उक्त उसके बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो मराडों पुलिस ने पब्लिक के जीवन को खतरे में डालने वाले के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों को गाड़ी नंबर से ट्रेस कर लिया। जिसके चलते आज चौंकी मराडों इंचार्ज की अगुवाई तले एएसआई सतविंदर सिंह ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिस संबंध में जानकारी सांझा करते चौंकी मराडों के इंचार्ज रविंदर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फिरोज़पुर स्थित मोहन के हिठाड़ के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में है। जिसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बत्ती बोर पिस्टल समेत आठ जिंदा रोंद और पजेरो गाड़ी बरामद की है। आरोपी के साथी को पुलिस ने नामजद किया है।जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में है। आरोपी घटना के समय संदीप के साथ था।जिसने उसे सहयोग दिया था। फिलहाल आरोपी फ़रार है।जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस लगातार जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आम पब्लिक की सुरक्षा को खतरे में डालने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तार संदीप से अन्य पूछताछ के लिए पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया है।
बाक्स- फायरिंग करने संबंधी अहम जानकारी
इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार ने बताया कि घटना सोमवार रात साढ़े नौ बजे के करीब की है। आरोपी संदीप और हरप्रीत फिरोज़पुर से चंडीगढ़ जा रहे थे। हरप्रीत पजेरो गाड़ी चला रहा था और संदीप साथ वाली सीट पर बैठा था। नहर के रास्ते आरोपी दोराहा की ओर जा रहे थे तभी जब गिल नहर क्रास करने के बाद जब डी-मार्ट के पास पहुंचे तो संदीप ने गाड़ी की खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर हवाई फायरिंग की। जिससे एरिया में दहशत बन गई।आम नागरिक सरेआम गुंडागर्दी से सकते में आ गए। जिस सूचना के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।और आज एक को काबू करने में सफलता प्राप्त हुई। संदीप से पूछताछ में आया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। गाड़ और रिवाल्वर दोनों उसके हैं।
Ludhiana-Police-Arrested-Accused-