आरोपी के कब्जे से हेरोइन, कंप्यूटर कंडा और बाइक बरामद-पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर-इंचार्ज रविंदर कुमार
लुधियाना 27 अक्टूबर (पारस दानिया)। कमिश्नरेट के अंतर्गत पड़ती चौंकी मराडों की पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एरिया से गुप्त सूचना के बाद एक स्प्लेंडर सवार तस्कर युवक को दबोचा है। जिसके कब्जे से आठ ग्राम हेरोइन,नशा तोलने के लिए रखा इलेक्ट्रोनिक कंप्यूटर कंडा एवं मोमी लिफाफे बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते मराडों चौंकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहल्ला नानक पुरा मिलर गंज का रहने वाला तरनदीप सिंह उर्फ लिली (30) वर्षीय है। बीते दिन आरोपी को समेत पुलिस पार्टी के गुप्त सूचना के बाद सुआ रोड़ की बैक साइड से नाकाबंदी कर काबू किया है। आरोपी सिल्वर रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राहक को नशे की सप्लाई देने के लिए मेन रोड़ से गांव गिल की तरफ जा रहा था। जिसे नशे समेत काबू कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी से अगली पूछताछ में सामने आया कि वह दो वर्ष से नशे का सेवन कर रहा है। चिट्टे की पूर्ति और ऐश परस्ती के लिए लंबे समय से नशा बेच रहा है। पुलिस ने आरोपी से अधिक पूछताछ व संपर्क में चल रहे तस्करों और ग्राहकों की जानकारी के लिए न्यायालय में पेश कर 1 दिन का रिमांड लिया है।