लुधियाना में पुलिस की चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कातिल डोर बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ सीपी लुधियाना आईपीएस कुलदीप सिंह चहल की तरफ से पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं। जिसके चलते थाना जोधेवाल की पुलिस ने खूनी चाइना डोर की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले के इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए एडीसीपी-1 जगबिंदर सिंह ने बताया गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान ललन शर्मा (45) के रूप में है। आरोपी काली सड़क पर इंदर विहार कॉलोनी की गली नंबर 1 में रहता है। आरोपी को थाना जोधेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर जसवीर सिंह कौलधार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के बाद दबिश देकर घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से पुलिस ने पांबदीशुदा डोर के 160 गट्टू चाइना डोर बरामद किए। अगली कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ 235,125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। आगे की पूछताछ में पता लगाया जाएगा आरोपी कातिल चाइना डोर कहां से और किससे खरीद कर लाया था। जिसके खिलाफ अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एडीसीपी -1 का पब्लिक को मैसेज
एडीसीपी जगबिंदर सिंह ने बताया कि सीपी लुधियाना और डीसीपी लुधियाना के आदेशों पर पुलिस की नजर चाइना डोर बेचने और खरीदने वालों पर है। क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि इस कातिल डोर की चपेट में आने से बेजुबान जानवर या पक्षी ही नहीं, लोगों को भारी नुक्सान पहुंचता है। कई लोग इसकी चपेट में आने से गंभीर घायल हो जाते हैं। यहीं नहीं इस डोर में इलेक्ट्रिक करंट पास होने का खतरा है। जिसकी चपेट में बच्चे व कई लोग आने से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। एडीसीपी ने बताया ज़ोन एक के इलाके में यदि कोई डोर बेचता या खरीदता पाया जाता है तो पुलिस निःसंकोच कार्रवाई अमल में लाएगी। आरोपियों के खिलाफ अंडर सेक्शन 223 और दूसरे के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने की धारा 125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। एडीसीपी वन ने पब्लिक से आग्रह किया कि ऐसी डोर का इस्तेमाल ना करें जो दूसरों के जीवन के नुकसानदायक साबित हो।
इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि इलाके में यदि कोई व्यक्ति चाइना डोर बेचता है तो इस संबंध में पुलिस को जानकारी दें ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर पहले ही रोक लगाई जा सके। इसके अलावा इलाके में किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें ताकि शहर में अमन-शांति को यकीनी बनाए रखा जा सके।