किसानों को 24 घंटे के अंदर किया जा रहा गेहूं का भुगतान, अब तक 3,216 करोड़ रुपये का भुगतान: लाल चंद कटारूचक
Apr21,2025
| Naresh Sharma | Phillaur
पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने फिल्लौर की अनाज मंडी में खरीद कार्यों की समीक्षा की
कहा ,प्रदेश के 1864 खरीद केन्द्रों पर प्रतिदिन 10 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल पहुंच रही
किसानों और श्रमिकों के साथ बातचीत
पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज कहा कि राज्य की अनाज मंडियों में गेहूं की भारी आवक हो रही है तथा पंजाब भर में प्रतिदिन औसतन 10 लाख मीट्रिक टन गेहूं आ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के निर्देशानुसार किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए गेहूं की खरीद सीजन को सुचारू ढंग से पूरा किया जाएगा।
फिल्लौर की अनाज मंडी के दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने खरीद कार्यों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद अपने चरम पर पहुंच रही है और राज्य भर में 1,864 निर्धारित खरीद केंद्रों पर 3.7 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक गेहूं पहले ही आ चुकी है। इसमें से 33.50 लाख मीट्रिक टन फसल विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 2,425 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जा चुकी है।
समय पर भुगतान पर सरकार के विशेष फोकस को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि खरीदी गई गेहूं की फसल के लिए 3,216 करोड़ रुपये पहले ही किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार खरीद के 24 घंटे के भीतर भुगतान पर विशेष जोर दे रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार मजदूरों सहित सभी पक्षों के कल्याण का ध्यान रख रही है। श्रमिकों से विशेष रूप से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सीजन के दौरान अनुमानित 25 करोड़ बोरियों की हैंडलिंग को देखते हुए मजदूरी दरों में पहले ही संशोधन किया जा चुका है और इसे 2.21 रुपये से बढ़ाकर 2.64 रुपये प्रति बैग कर दिया गया है। इस संशोधन के माध्यम से राज्य सरकार पंजाब स्तर पर मंडी मजदूरों को लगभग 10 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान कर रही है।
किसानों के साथ बातचीत करते हुए श्री कटारूचक को चल रही खरीद के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। गांव अकालपुर के किसान परमजीत सिंह ने अपनी फसल की सुचारू और शीघ्र खरीद के लिए सरकार की प्रशंसा की तथा पूरी प्रक्रिया को कुशल और परेशानी मुक्त बताया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य भर में बंपर फसल उत्पादन की रिपोर्टों के बीच, सरकार ने इस सीजन में 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर एस.डी.एम. अमनपाल सिंह, आप नेता प्रिंस. प्रेम कुमार, डी.एम.ओ.अरविंदर सिंह व डी.एफ.एस.सी. नरेन्द्र सिंह ,डी एस पी सरवन सिंह बल,एस एच ओ संजीव कपूर,अड़ाती एसोसिएशन के प्रधान गुलशन आहुजा,प्रदीप बसंदराय,रवी गुप्ता,कॉन्सलर वैभव शर्मा,शंकर संधू,परमजीत भारती,गोराया मार्केट केमटी के चेयरमैन प्रदीप दुग्गल,सुखदीप अपरा,जगतराम राम भट्ठी,दीपा,भी उपस्थित थे।
Powered by Froala Editor
Lal-Chand-Kataruchak-Cabinet-Minister-