आज राष्ट्रीय अल्पसंखयक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा अहमादिया हैड क्वाटर कादियां पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अहमादिया जमात के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर मीडिया के रूबरू होते हुये कहा कि मुझे इस पवित्र शहर में नतमस्तक होने का सौभागय प्राप्त हुआ है।
कादियां एक ऐसा शहर है जहां मुस्लिम, हिन्दू, ईसाई तथा सिक्ख भाईचारे के लोगों की एक साथ मिलकर रहने की एक बहुत बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि जी-20 में सरदारी हमें मिली है तथा हम विश्व नेता बनकर उभरे हैं जिसका हमें मान है। इसका श्रेष्य प्रधान मंत्री नरिन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन तथा रूस से हमारे अच्छे संबंध हैं। सारे मसले बातचीत से ही हल होते हैं जिसके लिये नरिन्द्र मोदी यतनशील रहते हैं। मैं चाहता हूं कि सभी धर्मो के अल्पसंख्यको के बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा रोजगार दिया जाये तथा किसी के साथ भी भेदभाव न हो। यह मेरी संविधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विदेश से यहां आकर बसने वाले लोगो को पांच साल होने पर भारतीय नागरिकता दिये जाने का सरकार ने फैसला किया है। जो भी बाहर से आकर यहां बसती हैं उनकी लिस्ट मुझ तक पहुंचने पर गृह मंत्रालय से कारवाई करने को कहूंगा। अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक स्कालरशिप दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान की सफाई के बारे में मामला मेरी नजर आया है मैं पंजाब सरकार से इस संबंध में बात करूंगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि बीबी जागीर कौर यदि बीजेपी में आती हैं तो उनकी यह अपनी इच्छा है। वैसे मैं उनसे पिछले पंद्राह साल से नहीं मिला उन्होंने कहा कि अकाली दल का जब भाजपा से गठबंधन था तो अकीली दल की ओर से इस बात को विरोध रहा है कि कोई सिक्ख चेहरा बीजेपी का प्रधान न बने। उन्होंने कहा कि अकाली दल को इस बात से डरना नहीं चाहिये। सिक्खों तथा पंजाबियों की नुमाइंदगी करनी चाहिये। जो उन पर दोष लगते हैं उसका जवाब देना चाहिये। मैं सिक्ख धर्म को सर्मपित हूं इस लिये चाहता हूं कि शिरोमणी प्रबंधक कमेटी मजबूत हो। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा शानदार जीत प्राप्त कर रही। कादियां की समस्याओं के बारे कहा कि मुझे लिखित समस्याओं से अवगत करवाया जाये ताकि इसका समाधान हो सके। भारत पाकिस्तान विभाजन के समय से कादियां ब्यास रेलवे लिंक लाईन बिछाने का जो मुददा चला आ रहा है उसके संबंध में कहा कि अब यह मामला मेरी जानकारी में आ चुका है तथा इस संबंध में काम करूंगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर शेर गिल , भूतपूर्व विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा, भाजपा जिला प्रधान परमिन्द्र सिंह गिल, भाजपा महिला विंग गुरदासपुर अध्यक्ष कुलविन्द्र कौर, डाक्टर कमल ज्योति, निक प्रभाकर, रेणु कश्यप, विकास कश्यप, जमाते अहमादिया के मुहम्मद नसीम खां, मौलाना फजलुर रहमान भटटी, हाफिज मखदूम शरीफ मौजूद थे।
Iqbal-Singh-Lalpura-Chairman-Miniority-Commission-At-Ahmdia-Headquarter-Qadian-Gurdaspur-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)