गरीब की छत के पैसों से अपने आलीशान बंगले बनाने वालों पर हो केस दर्ज़।यह अपील पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमिंदर मेहता ने मुख्यमंत्री पंजाब व पंजाब विजीलेंस निर्देशक को भेजी ई-मेल में करते हुए रहस्यमय उद्धाटन किया कि चन्नी सरकार ने गरीब व कमज़ोर वर्ग तथा सामाजिक व धार्मिक सभा सोसाइटियों को अपनी खस्ताहाल इमारतों की छत (घर) ठीक करने के साथ लिए हजारों - लाखों रुपये सहायता के तौर पर बांटे। जिसमें लुधियाना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर गोलमाल होने के कई केस सामने आ रहे है। उन्होंने आशंका ज़ाहिर करते हुए कहा कि गरीब की छत व घर ठीक करने की सहायता घन राशि में भी कथिततौर पर हिस्सा लेकर कई छूट लभैया नेताओं जिनमें जनप्रतिनिधियों की शमूलियत से इनकार नही किया जा सकता, ने अपनी जेबें भरी व अपने बगलों की चमक बढ़ाने का घट्टिया कार्य किया है।
मेहता ने इस बात की पुष्टि करते हुए खुलासा किया कि उनके भतीजे तीक्ष्ण मेहता के नाम पर उक्त प्रक्रिया में 12 हज़ार रुपये के सहायता राशि के चेक़ जारी होने की जानकारी उन्हें नगर निगम से उस समय मिली जब एक कर्मचारी ने उन्हें फ़ोन कर उस चैक के ख़र्च का विवरण देने को कहा,जबकि उनके भतीजे ने ऐसी किसी राशि को नहीं लिया था न ही लेकिन के लिए आवेदन किया था।उन्होंने कहा, जब हम निगम कार्य मे पहुचे और उनके पास से सबंधित दस्तावेज देखें तो हैरानी हुई कि उनके भतीजे के नाम पर 12 हज़ार रुपये का चेक़ जारी होने की जानकारी तो लिस्ट में है लेकिन गोल माल करने वाले से घर का पता डालने में मुहल्ले के नाम की चूक हो गई। जबकि हमारा महल्ला रूपा मिस्त्री गली है, लेकिन लिस्ट में गुलचमन गली डाला गया है। जिससे स्पष्ट है कि यह सब एक बड़े रैकेट का काम है जिसने जनता के खून पसीने के टेक्सो की कमाई को हड़पने के लिए कई फर्जी नामों का गलत इस्तेमाल कर गरीब के नाम पर सरकार को करोड़ो रु का चुना लगाया है। जिसे ध्यान में रखते हुए शीघ्र उक्त मामले की जांच विजिलेंस से करवाई जाए। ताकि दोषी जेल की सलाखों के पीछे जा सकें।