नगर निगम लुधियाना के लिए आज नामांकन पत्र वापस लेने के दिन 216 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए है जिसके बाद अब 95 वार्डों के लिये कुल 447 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह है। इससे पहले 682 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए थे जो स्कूटनी के बाद 663 नामाकन दरुस्त पाए गए थे। अब वापसी के बाद 447 उम्मीदवारों में से मतदाता 21 दिसम्बर को अपने अपने।पंसदीदा उम्मीदवार का चुनाव करेंगे। जिसमें अब केवल एक सप्ताह का ही समय शेष रह गया है और हर वार्ड में चुनावी परिदृश्य साफ होते ही सियासी दलों सहित उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ताकि निगम सदन में अपनी कुर्सी को सुनिश्चित किया जा सके। मौजूदा समय में करीब हर वार्ड पर चुकौना मुकाबला नजर आ रहा है जहाँ सत्तारूढ़ दल आप पार्टी के अलावा कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल के उम्मीदवार अपनी सियासी जोर आजमाइश कर रहे है। हालांकि अधिकतर वार्डों में मुख्य मुकाबला आप व कांग्रेस पार्टी।के बीच ही बनता जा रहा है। सबसे अहम बात है कि आप उम्मीदवार सत्ता में होने का सियासी।लाभ उठाने की फिराक में है तथा लोगों में यह तर्क दिया जा रहा है कि इलाके एमएलए व सरकार उनकी होने के कारण वार्ड में आप के उम्मीदवार को ही चुनने का लाभ होगा व वार्ड कर विकास में खुलकर फण्ड जारी हो सकेगा। वही कांग्रेस व भाजपा आप पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का भी आरोप लगा रहे है। उनका मानना है कि आम मतदाता भले ही सत्तासीन एमएलएज के भय से खुलकर न चले पर सत्ता विरोधी लहर के कारण अंडर करंट के मद्देनजर मतदाता उनके हक में वोट डाल देंगे। इसके अलावा आप में परिवारवाद के को मुद्दा बनाने की कोशिश है। यहाँ आप वालंटियर उम्मीदवार चाहते हैं कि पार्टी एमएलएज अपने रिश्तेदारों को जिताने के चक्कर में आने ही वार्डों में न फंस कर, उनके वार्डों में आकर प्रचार में सक्रियता दिखाएं। इस समय भाजपा व आप को अंतर्कलह का सामना करना पड़ रहा है व अधिकतर आजाद उम्मीदवार इन्हीं पार्टियों के है। आप अंतर्कलह के नुकसान को रोकने के लिये कांग्रेस व भाजपा के नाराज चल रहे नेताओं को अपने खेमे में लाने का अभियान भी चलाये हुए है। फिलहाल लुधियाना पूरे तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है। महानगर के मुखय सड़कों से लेकर गली मोहल्ले उम्मीदवारों के प्रचार पोस्टरों, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि से भर चुके है। हालांकि हर जगह चुनाव ऑब्ज़र्वर तैनात कर दिए है व खर्च की सीमा भी तय है लेकिन वर्तमान सियासी पारे को देखकर यह साफ है कि चुनावी खर्च अंदरखाते कई गुणा हो सकता है।
Municipal-Corporation-Ludhiana-Election-2024-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)