छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाने के लिए लोगों तक पहुंचना और उनकी समस्याओं का समाधान करवाना
हां, मैं बठिंडा की जनता का सेवक हूं, समस्याएं हल करना मेरा मुख्य कर्तव्य है: मेयर पदमजीत सिंह मेहता
कहा कि जमीनी स्तर पर समस्याओं का आकलन करने के बाद ही उचित समाधान निकाला जा सकता है
वार्ड क्रमांक 48 स्थित जोगी नगर की बीके कॉलोनी में एक गोदाम में लगी आग, मेयर ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
बठिंडा, 2 अप्रैल ( सोनू टुटेजा) करीब 2 महीने पहले बठिंडा के मेयर बने श्री पदमजीत सिंह मेहता द्वारा बठिंडा को आदर्श शहर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर दिन-रात की जा रही मेहनत अब अन्य राजनेताओं के लिए भी मिसाल बनने लगी है। लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए महापौर मेहता स्वयं उनके पास पहुंचते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनका मौके पर ही समाधान करवाते हैं। महापौर पदमजीत सिंह मेहता के इस हृदयविदारक कदम से आमजन में भारी उत्साह है। मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने जहां पूरा दिन नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने में बिताया, वहीं शाम पांच बजे के बाद वे अपने वार्ड नंबर 48 में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जोगी नगर की विभिन्न गलियों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया, वहीं मौके पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के समाधान के आदेश दिए। महापौर श्री मेहता आज अपने वार्ड के जोगी नगर की गली नंबर 16, 17 और 18 में आयोजित बैठक में भी शामिल हुए। इस दौरान महापौर ने लगभग सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। लोगों ने कहा कि वे पिछले 40-45 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, उन्हें समय पर पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है, जबकि सड़कें और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है, लेकिन जब से श्री पदमजीत सिंह मेहता ने मेयर का पद संभाला है, तब से क्षेत्र में बड़े स्तर पर सुधार होने लगा है और उन्होंने पहली बार देखा है कि विकास कार्य किस प्रकार होते हैं। लोगों ने कहा कि पहली बार कोई मेयर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं उनके पास आ रहा है, जबकि इससे पहले वे दर्जनों बार नगर निगम के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनके क्षेत्र की हालत लगातार खराब होती जा रही है। इस दौरान महापौर पदमजीत सिंह मेहता ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का जमीनी स्तर पर आंकलन करके ही उनका उचित समाधान किया जा सकता है और यही कारण है कि जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आते हैं तो वे जमीनी स्तर पर उक्त समस्याओं का आंकलन करते हैं तथा अधिकारियों को उचित समाधान करने के निर्देश देते हैं। उन्होंने कहा कि वह सेवा की भावना से राजनीति में आए हैं और बठिंडा के लोगों के सेवक हैं, जिनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जनता का सेवक बनकर और उनके बीच रहकर ही हम उनकी समस्याओं को समझ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दें तथा अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें ताकि बठिंडा को देश का आदर्श शहर बनाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे प्रकृति के अनमोल उपहार जल को व्यर्थ न गंवाएं, बल्कि इसे बचाने के लिए प्रयास करें, क्योंकि जल है तो जीवन है, इसलिए जल का सही समय पर सही उपयोग किया जाना चाहिए। महापौर श्री पदमजीत सिंह मेहता को जब शाम करीब 7 बजे वार्ड नंबर 48 के जोगी नगर की बीके कॉलोनी में एक गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिली तो वे तुरंत घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। उक्त गोदाम में कृषि उपकरण रखे हुए थे, जो जलकर राख हो गए। इस बीच, मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Powered by Froala Editor
Bathinda-News-Mayor-Padamjit-Singh-Mehta
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)