विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर मोहाली के एडवांस्ड ऑटिज्म केयर एंड रिसर्च सेंटर में ओपीडी सेवाएं शुरू की गईं
Apr2,2025
| Gurvinder Singh Mohali | Mohali
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस केंद्र को पंजाब का सर्वोत्तम ऑटिज्म केंद्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
यह संगठन ऑटिस्टिक बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को विकसित करेगा और उन्हें समाज में आगे बढ़ने का अवसर देगा
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता पर काम कर रही है
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर काम कर रही है।
वह आज विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर मोहाली के सेक्टर 79 स्थित एडवांस ऑटिज्म केयर एंड रिसर्च सेंटर में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ करने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को पंजाब के ऑटिस्टिक बच्चों के इलाज तथा उनकी अंदर की बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाने के लिए राज्य के सबसे बेहतरीन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने ऑटिस्टिक बच्चों का उदाहरण देते हुए कहा कि आज एलन मस्क और थॉमस एडिसन की प्रसिद्धि से सभी परिचित हैं। एक दुनिया में सफल व्यवसायी के रूप में ख्याति प्राप्त कर रहा है, तो दूसरे ने प्रकाश बल्ब का आविष्कार करके अपनी प्रखर बुद्धि का परिचय दिया था। उन्होंने बताया कि वे दोनों ही ऑटिस्टिक बच्चे थे। थॉमस एडिसन की मां ने अपने बेटे के स्कूल द्वारा भेजे गए नोट्स को जीवन भर छिपाकर रखा, जिसके कारण उनका बेटा दुनिया का सबसे महान वैज्ञानिक और आविष्कारक बन गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऑटिज्म से प्रभावित बच्चे अंतर्मुखी स्वभाव के हो जाते हैं। उनका तंत्रिका विज्ञान और सीखने का शरीर विज्ञान अलग है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की मानसिकता को उनकी माताएं भलीभांति समझती हैं तथा उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं, जिससे वे समाज में अपना विशिष्ट स्थान बना सकें। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के पूर्ण रूप से कार्यरत होने से पंजाब भर के ऐसे बच्चों को आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाने तथा उनके अंतर्मुखी स्वभाव में परिवर्तन लाकर उन्हें बाहरी समाज की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज स्पीच थेरेपी, सेंसरी इंटीग्रेशन थेरेपी, प्ले थेरेपी और क्लीनिकल असेसमेंट रूम के साथ शुरू की गई ओपीडी सेवा का भविष्य में और विस्तार किया जाएगा और अगले स्तर की सेवाएं और अनुसंधान इस संस्थान को पंजाब के केंद्रीय संस्थान के रूप में उभारेंगे।
उन्होंने डा. बीआर अंबेडकर आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा इस केंद्र को चलाने में दिखाई गई गंभीरता की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग इसकी सफलता के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां प्रशिक्षण, छात्रावास आवास आदि सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि 2016 में बनाने शुरू किए गए इस केंद्र के कामकाज में देरी पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार अब इसे सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस करेगी और इसे राज्य के सभी ऑटिस्टिक बच्चों के लिए बड़ी उम्मीद के केंद्र के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने मौके पर ही आदेश दिए कि इस संस्थान के शेष कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि आटिस्टिक बच्चों को इस केन्द्र से अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव कुमार राहुल, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान डाॅ. अवनीश कुमार , डाॅ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रिंसिपल भवनीत भारती भी उपस्थित थे।
Powered by Froala Editor
Health-Minister-Dr-Balbir-Singh-Punjab-