'सोच' संस्था द्वारा प्रदूषण और उस पर नियंत्रण के उपायों को लेकर सेमिनार का आयोजन
Nov23,2022
| Balraj Khanna | Ludhiana
सोच, पीपीसीबी, इंडस्ट्री, जीएनई कॉलेज सहित अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार
प्रदूषण व उस पर नियंत्रण के उपायों को लेकर लुधियाना के गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज के कन्सलटेंसी हाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार वातवरण पर काम कर रही संस्था 'सोच' द्वारा करवाया गया था, जिसमें पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, नगर निगम, उद्योग जगत, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला सहित गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सोच के प्रधान बलविंदर सिंह लक्खोवाली व महासचिव डॉ बृजमोहन भारद्वाज ने संस्था द्वारा वातावरण की संभाल और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। जिसके तहत आज का आयोजन किया गया है।
संस्था के संरक्षक संत बाबा गुरमीत सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर अमनजीत कौर ने बताया कि संस्था द्वारा बीते दिनों लुधियाना पेडलर्स क्लब के सहयोग से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। वातावरण को समर्पित यह पहली साइकिल रैली थी और इस दौरान हिस्सा लेने वाले लोगों को वृक्षों और जीव-जंतुओं के महत्व व गुरुद्वारा श्री फ्लाही साहिब में वृक्ष के इतिहास के बारे में बताया गया था। इसके अलावा, 25 नवंबर को एक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान उद्योगपति उपकार सिंह और अन्य ने बताया कि इंडस्ट्री द्वारा वातावरण को बचाने हेतु हर स्तर पर अपना योगदान डाला जा रहा है और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व एनजीटी के नियमों का पालन किया जाता है। इंडस्ट्री सीएसआर फंड के जरिए भी जनहित में कई कार्य कर रही है।
इंजी. सहजपाल सिंह प्रिंसिपल जीएनई कॉलेज ने कहा कि उनकी ओर से लगातार वातावरण के विषय पर काम किया जा रहा है। कॉलेज कैंपस में भी वातावरण को लेकर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने 'सोच' संस्था की ओर से किया गया इस प्रयास की प्रशंसा की।
पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन आदर्श पाल विग व मेंबर सेक्रेटरी इंजी. करुणेश गर्ग ने कहा कि वातावरण की संभाल हेतु इससे जुड़े कानूनों की पालना बहुत जरूरी है। हम किसी भी उद्योग के खिलाफ नहीं है यदि नियमों की पालना हो। लुधियाना में बुड्ढे नाले और टिब्बा रोड पर कूड़े के पहाड़ की समस्या का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी नगर निगम इस पर काम कर रही है। इसी तरह पराली जलाने की समस्या के खिलाफ किसानों ने भी उनका साथ दिया है। प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई में लोगों का साथ भी जरूरी है। हमें अपने घरों की चीजों को रीयूज करना चाहिए।
इस दौरान गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज की फैकल्टी, अपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, चेंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग, लुधियाना इलेक्ट्रोप्लेटरस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल आर्गेनाइजेशन, फास्टनर्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, फेडरेशन ऑफ पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, यूनाइटेड साइकिलस एन्ड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, नगर निगम लुधियाना, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान अन्य के अलावा, इंजी. गुलशन राय पीपीसीबी लुधियाना, डॉ मनीष कपूर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, इंजी. गुरबख्शीश सिंह गिल पीपीसीबी लुधियाना, जीएनई कालेज की फेकल्टी, संत बाबा गुरमीत सिंह जी की समूची टीम, सोच की टीम से अमरजीत सिंह, विकास शर्मा, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।
Soch-Seminar-Polution-Ludhiana-