आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, दो दातर बरामद
आरोपी दो दर्जन के करीब दे चुके वारदातों को अंजाम- एसएचओ संजीव कपूर
लुधियाना 31 मार्च (पारस दानिया)। सीपी मनदीप सिंह सिद्धू की सुपरविज़न में अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना डिवीजन नंबर एक कोतवाली की पुलिस ने दो मामलों में लूटपाट की वारदातें करने वाले चार शातिर दबोचे हैं। आरोपी राहगीरों को तेजधार हथियार दिखा उन्हें डरा धमका कर मोबाइल इत्यादि लूट कर फरार हो जाते थे। जिनके संबंध में जानकारी देते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में पहले मामले में तीन को दबोचा गया है। जिनकी पहचान में पहला मुख्य आरोपी गांव मालो माजरा पटियाला का कमल उर्फ रवि लाला है। जिसके खिलाफ पहले तीन मामले चोरी एनडीपीएस एक्ट के तहत है।दूसरा जम्मू कश्मीर का राजकुमार जिस पर पहले एक सीआरपीसी के तहत कलंदरा है। तीसरा यमुनानगर जगाधरी का विनोद कुमार है। जिनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के लूट किए 10 मोबाइल व दो तेजधार दात बरामद कर छीना झपटी के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया नशे करने की आदी हैं। पूर्ति के लिए रात को भोले भाले लोगों को डरा धमका कर उन्हें हथियार दिखाकर लूटते हैं। आरोपी पूछताछ के अधीन है।
विशेष बॉक्स-दूसरे मामले में लूट किए आई फ़ोन मोबाइल समेत शातिर काबू
एसएचओ संजीव कपूर ने बताया बीते दिनों कोतवाली के क्षेत्र में लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा काबू किया जा चुका था। उसके बाद भी इलाके में ऐसी वारदातों ना हो रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क थी।जिसके चलते एक शातिर बदमाश को काबू किया गया जो लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के कब्जे से एक लूट किया एप्पल कंपनी का फोन बरामद कर छीना झपटी के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान न्यू सुभाष नगर गली नंबर 4 के प्रदीप कुमार के रूप में है। जिसके खिलाफ पहले एक एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला है। दोनों मामलों में चारों आरोपी अब तक दो दर्जन के करीब वारदातें कर चुके हैं। आरोपी पूछताछ जारी है और भी रिकवरी को खुलासे होने की संभावना है।