थाना डिवीजन-1 पुलिस ने सुलझाया होटल मलूक में पिस्तौल की नोक पर लूट की नाकाम कोशिश का मामला
Feb2,2023
| Paras Dania | Ludhiana
लूट की वारदातों में आतंक मचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश-मुखिया व साथी समेत तीन काबू,एक फ़रार
आरोपियों ने एक लाख में रेंट पर लिए रिवाल्वर की नोक पर कर डाली 13 वारदातें- कब्जे से बाइक, स्कूटरी,कार,32 बोर पिस्तौल वह दो रोंद बरामद- सीपी
लुधियाना 2 फरवरी (पारस दानिया)। लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर-एक कोतवाली के इलाके में गत दिन पहले होटल मलूक में पिस्तौल की नोक पर हुई लूट की नाकाम कोशिश को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर की अगुवाई में पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर फ़रार तीन मेंबरी गिरोह का पर्दाफाश करते दो शातिर आरोपियों समेत लाइसेंसी रिवाल्वर वारदात के लिए रेंट पर देने वाले शख्स को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का मुखिया मॉडल टाउन एक्सटेंशन का रहने वाला रविंदर सिंह उर्फ रवि है जिस पर पहले मामले लूट झपट और लूट की कोशिश के तहत मामला है। दूसरा शातिर पक्खोवाल रोड़ निवासी डेविड राज है और तीसरा ऋषि नगर निवासी विशाल वर्मा है जिसका हथियार है। गैंग के एक फरार आरोपी को पुलिस ने नामजद किया है जिसकी पहचान संजू के रूप में है।मामले के जिस संबंध में जानकारी देते सीपी लुधियाना आईपीएस मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपियों ने 16 जनवरी को होटल मलूक में पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। होटल में मौजूद एक शख्स के साथ लुटेरों की झड़प भी हुई थी जिसके बाद आरोपी लोग एकत्रित होते देख मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना पाकर तुरंत पुलिस टीमें मौके पर पहुंची अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट आर्म्स एक्ट के तहत डिवीजन एक में मामला दर्ज किया गया।उनके द्वारा मामले को जल्द ट्रेस करने के आदेश दिए गए। जिस पर कार्रवाई करते थाना प्रभारी संजीव कपूर व उनकी पुलिस ने चार आरोपियों को बेनकाब कर लिया।जिनके कब्जे से एक वारदात में इस्तेमाल किया बाइक, स्कूटरी,कार व 32 बोर पिस्तौल समेत दो रोंद बरामद किए गए।आरोपियों की पूछताछ में सामने आया बरामद हथियार विशाल वर्मा का है।जो लाइसेंसी है। जिसने एक लाख के रेंट में वारदात के लिए डेविड, रविंदर और संजू को दिया था। लेकिन हथियार आने के बाद आरोपियों ने वारदातों में तबाही मचा दी। एक महीने में 13 वारदातों को अंजाम दे दिया। आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।
विशेष बॉक्स- महीने में कहां-कहां कर डाली वारदातें और आरोपियों से अहम खुलासे
इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया विशाल वर्मा का अपना सलून है। गिरफ्तार रवि और डेविड भी दोनों पढ़े लिखे हैं। जिनके द्वारा 13 वारदातें की गई कबूली है। जिनमें
1) चीमा चौंक 14-01-2023 चौरसिया पान की दुकान में चोरी।
2) मीना बाजार 16-01-2023 को मलूक होटल में डकैती।
3) हीरो बेकरी चौंक में 16-04 को चौरसिया पान की दुकान लूट का प्रयास।
4)15-01 को अंसल प्लाजा के पीछे चौरसिया पान वाले को लूटा।
5) 22-01 को मॉडल टाउन आइसक्रीम पार्लर दिनांक से 15 हजार की लूट।
(6) 15-01 को अरोड़ा कट चौरसिया पान से 3,000 की लूट।
7)15-01 को गिल चौंक चौरसिया पान से 4,000 की लूट।
8) 10-1 को फिरोजपुर रोड़ में प्रवासी मजदूर से झपट
9) 19-01 को राहों रोड पर मोबाइल फोन की दुकान से 3,000 रुपये की लूट
10) 10-01 को पखोवाल रोड़ पर मनी ट्रांसफर की दुकान से 1 लाख 10 हज़ार रुपये की लूट।
11)11-01 को फिरोजपुरो रोड़ पर मूंगफली विक्रेता से लूट।
12) 30-12 को ग्रेडवॉक पर पान विक्रेता से लूट और
13)18-01 को पाम कोट फिरोजपुर रोड स्थित मूंगफली विक्रेता से लूट की है।
Latest-crime-news-ludhiana-in-hindi