मंडी अहमदगढ़ रोड पर गांव पोहीड़ के नजदीक भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा 30 नवंबर को रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। जब ओवरस्पीड ट्रक चालक ने पहले स्कूटर चालक युवक को टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस स्कूटर सवार के पीछे बाइक पर आ रहे दो युवक भी उसी ट्रक से टकरा गए, उन दोनों में से एक की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटर एवं बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मृतकों की पहचान गांव जगेड़ा निवासी राजविंदर सिंह एवं गांव पोहीड़ निवासी जोधा(25) के रूप में हुई है। थाना डेहलों की पुलिस ने गांव पोहीड़ निवासी सन्नी सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
जांच अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सन्नी सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि 30 नवंबर को वह रात करीब साढ़े आठ बजे अपने दोस्त जोधा के साथ बाइक पर मंडी अहमदगढ़ की तरफ दवाई लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह पोहीड़ के नजदीक बैंक के पास पहुंचे वहां पर सामने से आ रहे ओवरस्पीड ट्रक चालक ने स्कूटर चालक को ट्रक मार दी। जिसे गांव जगेड़ा निवासी राजविंदर सिंह चला रहा था, जिसकी टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई। उस समय शिकायतकर्ता अपने दोस्त जोधा के साथ बाइक पर ही उसी स्कूटर चालक युवक के पीछे आ रहे थे, उस ट्रक चालक ने बाइक को भी टक्कर मार दी। बाइक के टकराने के बाद जोधा को घायलावस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पी.जी.आई. रेफर कर दिया। शिकायतकर्ता के दोस्त जोधा की पी.जी.आई. में 01 दिसंबर को मौत हो गई। जबकि शिकायतकर्ता को डी.एम.सी. अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।