लुधियाना 2 दिसंबर (पारस दानिया)। महानगर में अपराधियों पर शिकंजा बनाने वाली सीआईए स्टाफ -1 की पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो बदमाशों को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शर्मा की अगुवाई तले टीमों ने विभिन्न स्थानों से मौजूदा सफाई कर्मी को दबोच 315 पिस्तौल और दूसरे मामले में कारोबारी के बेटे को बत्ती बोर पिस्टल समेत काबू किया है। उक्त दोनों मामलों के संबंध में जानकारी आज प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी इन्वेस्टीगेश वरिंदर पाल सिंह बराड और एडीसीपी इन्वेस्टीगेश रुपिंदर कौर सरां की तरफ से सांझा की गई।
बत्ती बोर पिस्तौल समेत जिंदा कारतूस के पकड़ा गया सफाई कर्मी
डीसीपी और एडीसीपी ने बताया कि इंचार्ज राजेश शर्मा की अगुवाई में एएसआई अमरीक सिंह ने आरोपी को थाना डिवीजन चार के इलाके से काबू गया है। जिसकी पहचान मोहल्ला फतेहगढ़ के रहने वाले मुकुल उर्फ राहुल मट्टू (25) वर्षीय के रूप में है। बीते दिन जब सीआईए टीम चांद सिनेमा चौक के पास अपराधियों की तलाश में मौजूद थी और सामने की तरफ से आता दिखाई दिया।जो सामने पुलिस पार्टी को देख कुछेक दूरी पर वापिस भागने के प्रयास से मुड़ गया। जिसे शक्क के आधार पर काबू किया गया।जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से स्टॉल्ड वह लोड किया 8mm का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अगली पूछताछ में आरोपी के सामने आया कि उक्त हथियार आरोपी यूपी से खरीद कर लाया था। क्योंकि आरोपी पर पहले भी दो जोधेवाल और एक डिवीजन चार में मारपीट, हत्या प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। जिनमें वह जमानत पर चल रहा है।उसकी मोहनी ग्रुप के साथ लाग-लाट है।जिसके चलते आरोपी ने हथियार कब्जे में रखा है। विशेष आरोपी ने बताया कि वह मौजूदा निगम में कच्चे स्तर पर सफाई कर्मी है। अधिक पूछताछ के लिए पुलिस ने न्यायालय से आरोपी का एक दिन का रिमांड लिया है।
कारोबारी का बेटा अवैध पिस्टल समेत चार जिंदा रोंद के काबू
-आरोपी पहले भी सुखबीर बादल के समारोह में हथियार ले जाने पर पकड़ा गया था
दूसरे मामले की जानकारी में इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने थाना सराभा नगर के इलाके से आरोपी को बत्ती बोर पिस्टल समेत चार जिंदा कारतूसों के काबू किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर रोड़ स्थित कोहिनूर पार्क के नजदीक रहने वाले कशिश आदिया उर्फ कन्नू 23 वर्षीय के रूप में है।जो एक फैक्ट्री कारोबारी का बेटा है। आरोपी को पुलिस ने बीते दिन चेकिंग के दौरान कोहिनूर पार्क के नजदीक से काबू किया है।आगे की कार्रवाई में जब पुलिस ने मौके की पूछताछ की तो आरोपी कन्नू से पूछताछ में सामने आया कि उसके खिलाफ पहले एक मामला थाना सराभा नगर और दूसरा साहनेवाल में मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है। जिनमें आरोपी जमानत पर बाहर आया है। साहनेवाल में दर्ज मामले में आरोपी शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के समारोह में हथियार लेकर गया था। जहां हाई सिक्योरिटी के चलते काबू आ गया था। वहीं पुलिस द्वारा जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उक्त हथियारों उसने एक अज्ञात शख्स से खरीदा है। आगे की कार्रवाई में पुलिस आरोपी से पूछताछ के दौरान पता लगाएगी कि आरोपी ने उक्त हथियार किस मकसद से कब्जे में रखा है। जिसके चलते आरोपी को सुबह न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। साथ ही आरोपी को हथियार बेचने वाले अज्ञात को भी पुलिस बेनकाब करेगी।