विवाह व धार्मिक समागमों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली दो शातिर सगी बहने गिरफ्तार
Nov28,2022
| Paras Dania | Ludhiana
भीड़ की आड़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली दो शातिर सगी बहने गिरफ्तार,एक हफ्ते से थी इलाके में सक्रिय- एसएचओ संजीव कपूर
खरीदारी करने आई एक महिला के पीछे खड़े होकर उसके पर्स से हजारों रुपए चुराए और फरार हो गई थी
डिविजन एक पुलिस का चोर और स्नैचरों पर शिकंजा,एक मामलों में दो चोर युवतियों समेत दूसरे मामले में दो झपटमार युवकों को दबोचा
लुधियाना 27 नवंबर (पारस दानिया)। लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर एक कोतवाली की पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों के अलावा विवाह व धार्मिक समागमों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली दो शातिर सगी बहनों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन हज़ार चोरी की नकदी बरामद की हैं। चोर युवतियों की पहचान एमपी राजगढ़ के गांव कड़िया की रहने वाली महक सिसोदिया और जानकी सिसोदिया के रूप में है। दोनों युवतियां हाल रेलवे स्टेशन के खानाबदोश रह रही हैं।
संबंधित मामले की जानकारी देते कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया कि बीते दिन रविवार होने के कारण चौड़ा बाजार में भीड़ थी। जिसका फायदा उठाते दोनों युवतियों ने भीड़ की आड़ में खरीदारी करने आई एक महिला के पीछे खड़े होकर उसके पर्स से हजारों रुपए चुराए और फरार हो गई थी। थोड़ी संबंधित शिकायत पुलिस को बलजीत कौर की तरफ से प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते महिलाओं को चौड़ा बाज़ार से काबू कर लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त है।
चोर बहनों के बारे में अहम जानकारी
SHO संजीव कपूर ने बताया कि उक्त दोनों चोर बहने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के साथ संपर्क रखती हैं। जिनके गिरोह के सदस्य विभिन्न STATES में चोरी की वारदात करते हैं। दोनों युवतियां पंजाब के लुधियाना समेत अन्य शहर में वारदात करने के बाद वापिस एमपी भाग जाती हैं। उक्त महिलाएं बीते एक हफ्ते से इलाके में सक्रिय चल रही थी। दोनों की पूछताछ में आया कि उनके परिवारिक सदस्य भी चोरी की वारदात करते हैं।
दात की नोक पर मोबाइल झपटने वाले दो शातिर काबू- 7 मोबाइल, बाइक व दात बरामद
दूसरे मामले के संबंध में जानकारी देते इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने दो शातिर झपटमारों को काबू किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने सात मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जिस पर आरोपी वारदातें करते थे और लोहे का दात बरामद किया है। दोनों की पहचान भट्टियां कॉलोनी के सुखविंदर सिंह और शिवपुरी के अमित शर्मा के रूप में है। पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक आरोपी अपने काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर झपट किए मोबाइल आगे बेचने के लिए जा रहे थे। जिन्हें उनकी पुलिस पार्टी के एएसआई रामकृष्ण ने घंटाघर चौंक से नाकाबंदी कर काबू किया। पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। जिन्हें अगली कार्रवाई में न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया है। साथ ही वारदातों में आरोपियों का एक साथी भी शामिल है। जिसके बारे में जल्द खुलासा किया जाएगा।
Ludhiana-Police-Arrested-Accused-