एसटीएफ द्वारा दो अलग-अलग मामलों में 2 किलो 795 ग्राम हेरोइन, 20,500 रुपये की ड्रग मनी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
Nov27,2022
| Surinder Arora Soni | Ludhiana
लुधियाना एसटीएफ ने मुख्य भरी के आधार पर कार्रवाई करते हुए तो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कुल 2 किलो 795 ग्राम हेरोइन, 20,500 रुपये की ड्रग मनी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो स्कूटरी बरामद की हैं।
एआईजी एसटीएफ स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि पहले मामले में लुधियाना एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने मोती नगर एरिया में एक स्कूल के पास मुखबिरी के आधार पर गुरप्रीत सिंह और विनीत कुमार को काबू किया, जो एक स्कूटर पर सवार होकर हेरोइन की सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। जांच के दौरान दोनों आरोपियों से कुल 2 किलो, 415 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, लिफाफे और 20,500 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपियों पर पहले भी नशा तस्करी से जुड़े केस दर्ज हैं।
दूसरे मामले में लुधियाना एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने मुखबिरी के आधार पर तरुण सिद्धू और दीपक को मोती नगर स्थित सरकारी कॉलेज की बैकसाइड से काबू किया। आरोपी एक एक्टिवा पर सवार थे, जिनकी जांच के दौरान कुल 380 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों मामलों में थाना एसटीएफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
Crime-news-ludhiana