मुख्यमंत्री भगवंत मान की नशों के विरूद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति
मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस राज्य से गैंगस्टरों के ख़ात्मे और नशाखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
एनडीपीएस एक्ट के मामलों में भगौड़ों को गिरफ़्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तार भगौड़ों की संख्या 429 तक पहुँची
---मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई नशों के विरुद्ध जंग के दौरान पंजाब पुलिस ने पिछले दो हफ़्तों में राज्य भर में से नार्कोटिक ड्रग्ज़ एंड साईकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) के अंतर्गत 42 व्यापारिक मामलों समेत 406 एफ.आई.आरज़ दर्ज करके 513 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने आज यहाँ एक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने 42.36 किलो हेरोइन, 18 किलो अफ़ीम, 12 किलो गाँजा, 9 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑयड्ज़ की 74 हज़ार गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ बरामद करने के अलावा उनके कब्ज़े से 14.80 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम के अंतर्गत पिछले दो हफ़्तों में एनडीपीएस मामलों में 46 और भगौड़े गिरफ़्तार किये जाने से गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 429 हो गई है।
गौरतलब है कि डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी. पी.) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले ख़ास तौर पर ड्रग रिकवरी से सम्बन्धित मामलों में अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे यह नशे की मामूली मात्रा की बरामदगी ही हो।
गौरतलब है कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने सम्बन्धी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती राज्य पंजाब से नशे की बीमारी पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाए जा रहे हैं। डीजीपी द्वारा सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सभी नामी नशा-तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा-तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की पहचान के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा-तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये, जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।
-Inspector-General-Of-Police-igp-Headquarters-Sukhchain-Singh-Gill
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)