सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह सटियाना होशियारपुर के सेशन चौक पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये।सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह खेड़ा ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार ओम सिंह सटियाना अपने दो पहिए वाहन में जा रहे थे तभी सेशन चौक के पास एक कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिससे वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और राहगीरों द्वारा तुरंत सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ओम सिंह सटियाना बेहोशी की हालत में है और उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जानकारी देते हुए इस हादसे के बारे में थाना सिटी होशियारपुर के जांच अधिकारी एएसआई गगन सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन को टक्कर मारने वाली कार का कुछ पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में हादसे के पीड़ित ओम सिंह सटियाना को लुधियाना के अस्पताल में जाकर उसका बयान लिया जाएगा, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इस के विपरीत मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस ने उक्त कार चालक के दस्तावेजों को मौके से जब्त कर लिया था
ओम सिंह सटियाना शिरोमणि अकाली दल का फर्जी संविधान पेश करने के मामले में याचिकाकर्ता हैं
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा फर्जी संविधान की प्रस्तुति के विभिन्न मामले होशियारपुर और दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहे हैं, जिसमें पीड़ित ओम सिंह सटियाना भी सह याचिकाकर्ता हैं।यह याद रखना चाहिए कि सोशलिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत के बलवंत सिंह खेड़ा और प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह सटियाना द्वारा वर्ष 2009 में की गई शिकायत पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख नेताओं के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए धारा 182, 199, 200, 420, 465, 466, 468, 471 और 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा चल रहा है।