गिरफ्तार आरोपी बंद घरों, दुकानों व मार्किटों को बनाते थे निशाना
आरोपियों से चोरी की कई वस्तुएं बरामद - डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा
लुधियाना रूरल के सब डिवीजन दाखा की पुलिस ने आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना दाखा की पुलिस ने बंद घरों, बाजारों और दुकानों इत्यादि से चोरी की वारदातें करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि दो आरोपियों को थाना दाखा के एसएचओ इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह व उनकी पुलिस पार्टी के एएसआई तरसेम सिंह ने मुखबिरी के बाद काबू किया है। जिनमें बिहार किशनगंज का रहने वाला बम-भोला है जो हाल मुल्लापुर मंडी में रविदास नगर स्थित झुग्गी पर रहता है। दूसरा आरोपी मुल्लापुर मंडी में इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला संतोष पासवान उर्फ डाकू है। पुलिस ने मुखबिरी के बाद आरोपी बम भोले को 12 दिसंबर को काबू किया था और संतोष पासवान को 13 दिसंबर यानी आज गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के तीसरे साथी अनिल कुमार को नामजद किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों बदमाशों ने वारदातें करने के लिए एक गैंग बनाया है। उक्त गिरोह के सदस्य रात के समय रेकी कर बंद घरों, दुकानों व बाजारों के अंदर चोरियां करते हैं। इसके अलावा आरोपी वाहन चोरी की वारदातें करते हैं। आरोपी चोरी के दो पहिया वाहनों से इंजन और चैसी नंबर मिटाकर आगे बेचते हैं। आरोपी संतोष उर्फ डाकू के खिलाफ पहले चोरी, डकैत, आर्म्स एक्ट समेत 11 आपराधिक मामले जगराओं, सिधवां बेट,दाखा में दर्ज हैं। उक्त गिरोह के सदस्यों ने चोरी का सामान व बाइक अपनी झुग्गियों में छुपा कर रखा हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते मामला दर्ज किया और आरोपियों को काबू कर झुग्गियों से चोरी का सामान बरामद किया।
बरामद चोरी के सामान की जानकारी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक कृपाण, दातर,दो इनवर्टर समेत म्यान, पांच लेडिस सूट, दो रैच, इलेक्ट्रॉनिक कंडा, 7 एल्यूमीनियम पतरे, दो प्रेस्टीज के कुक्कर, पित्तल के टापे, स्टील का बड़ा टापा, सिल्वर का बड़ा पतीला, लोहे की 100 फुट तार, तारों के दो बंडल, मोटरसाइकिल रेहड़ा, एक स्प्लेंडर बाइक, सिल्वर का कैन, ओप्पो का मोबाइल फोन, जैंटस घड़ी और लेडिस घड़ी बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी