कल है मेरे बाबा का उत्सव,स्थापना दिवस उत्सव की सभी तैयारियां हुई पूर्ण
May25,2025
| Balraj Khanna | Ludhiana
प्रधान अमन जैन, चेयरमैन ऋषि जैन व् उपप्रधान अनुज मदान ने सभी भक्तों को दरबार में हाजिरी लगाने का किया निवेदन
लुधियाना 25 मई (बलराज खन्ना ) पिछले दो महीनों से सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के श्री बालाजी महाराज जी की सेना जिसमें मुख्य रूप से प्रधान अमन जैन,चेयरमैन ऋषि जैन,उपप्रधान अनुज मदान,ज्योति गुप्ता ,संजय गुप्ता, सोमनाथ मड़कन,संदीप पब्बी,नरिंदर नंदू,पुनीत शर्मा,रोहित डंग , आदि सभी तनदेही के साथ मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस के निमंत्रण गणमान्यों को दे रहे है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब के राजनितिक,सामाजिक व् धार्मिक प्रतिनिधियों को भाव सहित स्थापना दिवस के निमंत्रण दिए गए.इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि सभी भक्तों का इन्तजार खत्म हुआ और कल मेरे बाबा श्री बालाजी महाराज जी का दिव्य दरबार सजने जा रहा है अर्थात कल स्थापना दिवस महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका सभी श्री बालाजी भक्त एक साल से इन्तजार कर रहे थे । प्रधान अमन जैन,चेयरमैन ऋषि जैन व् उपप्रधान अनुज मदान ने कहा कि हमने सभी भक्तों को, गणमान्यों को स्थापना दिवस के निमंत्रण देने का अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है और सभी भक्तों व् गणमान्यों से विन्रम विनती करते है कि अगर किसी को निमंत्रण देना रह गया हो तो हम उनसे खुले दिल से स्थापना दिवस महोत्सव में आने का निवेदन करते है क्योंकि प्रभु भक्तों के संगम से ही धार्मिक समारोह पूर्ण होते है इसलिए सभी से विन्रम अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर श्री बालाजी महाराज के दिव्य दरबार में नतमस्तक हो आशीर्वाद प्राप्त करें। निमंत्रण के अंतिम दौर में हल्का सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी ,हल्का साउथ विधायक राजिंदर पाल कौर शीना, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर के पुत्र अमनीष पराशर, राकेश जैन,अंजू जैन, सम्भव जैन, संचिता जैन, सात्विक, अश्वनी हिन्दू, गौरव बब्बा, जतिन हांडा, गरिमा हांडा, श्रीयांश हांडा, प्रियांश हांडा, विक्की मग्गू, विशाल सचदेवा, प्रिंस पाहवा, नवीन शाही, अशोक जैन, संजय जैन, गगन ग्रोवर, राहुल गोयल, रोहन गोयल आदि को भाव सहित निमंत्रण दिया गया।इस अवसर पर अमन जैन, ऋषि जैन, अनुज मदान, सुनील कैटर, नितिन भंडारी, संदीप पब्बी,अमित कपूर, रोहित डंग, प्रतीक सोहर्, सन्नी सतीजा, विवेक शर्मा, मनीष आदि ने सेवाएं दी।
Powered by Froala Editor
Sidh-Peeth-Mahabali-Sankatmochan-Shri-Hanuman-Mandir-Ludhiana