आज लुधियाना कमिश्नरेट में टैंगो में तैनात एक होमगार्ड के सब इंस्पेक्टर के बेटे द्वारा आत्महत्या करने का दुखद मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद टिब्बा पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई करते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया।घटना थाना टिब्बा के इलाका ग्रेवाल कालोनी की है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतक ने अपनी मां और पत्नी से यह सुसाइड का कदम उठाने को लेकर माफी मांगी साथ ही उनसे बहुत प्यार करने का लिखा है। पुलिस ने आगे कार्रवाई में मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद मृतक की पत्नी एवं उसके सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उक्त घटना के संबंध में जानकारी देते इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह का हरमन कौर के साथ बीते फरवरी महीने में विवाह हुआ था। मृतक की पत्नी ने विदेश जाने के लिए फाइल लगाई थी।जिसमें उसने खुद को अनमैरिड दर्शाया था। दोनों के दांपत्य जीवन में कलह चल रही थी। गत दिन पहले ही मृतक की पत्नी अपने मायके चली गई थी। जिसके जाने के बाद युवक ने यह आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।गुरप्रीत के भाई सिमरन ने बताया कि भाभी हरमन ने उसके भाई को इतना परेशान कर दिया था कि वह दीवारों में सिर मारने लगा था। हमेशा गुस्से में रहता था। करीब 1 हफ्ता पहले भी हरमन उससे झगड़ा करके गई थी। परिवार मुताबिक हरमन ने आइलेट्स करने के बाद जो डिग्रियां आदि लगाई हैं, वह सभी जाली है।
बाक्स - परिवार वालों को घटना का पता उस समय लगा जब मृतक की मां रात को नींद से उठी थी। जिसने अपने बेटे के कमरे का दरवाजा बंद देखा तो उसे देखने के लिए दरवाज़ा खटखटाया। युवक द्वारा अंदर से कोई आवाज नहीं आई। चिंता होने पर उसने घर के बाकी सदस्यों को बुलाया तो किसी तरह दरवाजा खोल कर वह भीतर घुसे। परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार ने देखा कि बेटे का शव पंखे के साथ चुन्नी के सहारे लटक रहा था । परिवार के चीखने-चिल्लाने की आवाज से पूरा इलाका एकत्र हो गया परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। थाना टिब्बा की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।