बठिंडा की बेटी हरनवदीप कौर ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2022 में भारत की झोेली में गोल्ड मैडल डाला
Nov23,2022
| Parvinder Jit Singh | Bathinda
बठिंडा की बेटी हरनवदीप कौर ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2022 में भारत की झोेली में गोल्ड मैडल डाला है। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त करके एशियन चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बनाई थी। अब कोरिया में आयोजित एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2022 में उन्होंने गोल्ड मैडल जीत कर अकेले बठिंडा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है। इस चैंपियनशिप में एशियन देशों से 20 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 10 मीटर केटेगिरी में उन्होंने सभी देशों को हरा कर भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता है।
सरकारी अध्यापक नवतेज खोखर व मनदीप कौर की बेटी हरनवदीप ने कोरिया में आयोजित एशियन एयरगन चैंपियनशिप-2022 में 1, मीटर एयर पिस्टल यूथ टीम में कोरिया की टीम को फाइनल में हरा कर 10-16 के अंतर से जीत दर्ज करा कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है।
बठिंडा के नर्सिंग कालेज की छात्रा हरनवदीप ने इस प्राप्ति के लिए जहां अपनी पिता नवतेज खोखर व माता मनदीप कौर खोखर को श्रेय दिया वहीं कालेज के डायरेक्टर डा.जीएस नागपाल व डा.एचके नागपाल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कालेज के डायरेक्टर डा.जीएस ने उनके लिए कालेज में शूटिंग रेंज बनवा कर दी। इससे वह वहां पर अपनी तैयारी कर पाई। डा. जीएस नागपाल ने इस प्राप्ति पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि हरनवदीप ने अपने कालेज का नाम पूरे एशिया में रौशन किया है। हरनवदीप की माता मनदीप कौर खोखर ने कहा कि हरनवदीप की मेहनत रंग लाई है और उनको पूर्ण उम्मीद है कि वह ओलंपिक्स में भी जीत का परचम लहराएगी।
मनदीप कौर ने बताया कि हरनवदीप ने सातवीं कक्षा मेंकोच सूरज चुघ से एयर पिस्टल की तकनीक सीखी। इनके अलावाकोच गुरपाल सिंह व वीरपाल कौर से भी ट्रेनिंग ली। जनवरी 2018 में हरनवदीप ने खेलो इंडिया गेम्ज में सबसे छोटी आयु की खिलाड़ी होने का गर्व प्राप्त किया। कोच होलिंदर कुमार से चंडीगढ़ में ट्रेनिंग ली। 2022 में पंजाब राइफल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग मुकाबलों में गोलड मैडल प्राप्त किया।नेशनल रैकिंग व स्टेट रैंकिंग में नंबर एक पर होने के चलते हरनव का चयन नैशनल गेम्ज-2022 के लिए हुआ। इसमें गोल्ड मैडल जीतने के चलते हरनव ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया और अब इस चैंपियनशिप में भी हरनव ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। सरकारी स्कूल बंगी कलां में से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाली हरनव इस समय कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कर रही है।
Gold-Medal-Asian-Airgun-Championshaip-2022-India-