शहरों में भाजपा पहले से ही मजबूत, अब गांवों में भी मिल रहा भारी समर्थन: शर्मा
संगरूर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने संगरूर लोकसभा के गाँवों का तूफानी दौरा कर फीडबैक लिया। अश्वनी शर्मा ने गाँव की चौपाल में गाँव वासियों संग इकट्ठे बैठ कर जहाँ उनके साथ ताश खेली व चाय-समोसे खाए, वहीं उन्हें देश के लिए मोदी सरकार और पंजाब के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्यूँ आवश्यक है, इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके साथ विचार-विमर्श भी किया।
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर गाँववासियों से बातचीत करते हुए कहा कि 70 वर्षों से कांग्रेस ने देश को दीमक की तरह चाटा है। कांग्रेसी नेताओं ने जनता के विकास के लिए भजे गए पैसों से सिर्फ अपने घर भरे हैं, जनता को कभी कुछ नहीं मिला, इसलिए देश की त्राहि-त्राहि कर रही जनता ने 2014 में कांग्रेस को सत्ता से उतार फैंका और आज हालात यह है कि देश के अधिकतर राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सत्ता संभालने से पहले देश के मंदिर कहे जाने वाली संसद की सीढ़ियों पर माथा टेक कर कसम खाई थी कि वो समाज की पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक उनका बनता हक पहुंचाएंगे और जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगें। इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए दर्जनों जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियांवन कर उन्हें धरातल पर उतारा। जिसका लाभ आज देश की जनता उठा रही है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का पंजाब तथा पंजाब वासियों से बहुत लगाव है। मोदी जी के पंजाब के लिए विशेष लगाव के चलते उन्होंने पंजाब में खास कर सिख समाज के लिए बहुत कुछ किया है। मोदी जी ने सिख समाज की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए श्री करतारपुर साहिब लांघा खुलवाया और 120 करोड़ रुपये की लागत से बहुत ही कम समय में कॉरिडोर का निर्माण भी करवाया। मोदी जी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाशपर्व पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर मनाते हुए लाल किले में भी गुरु-मर्यादा के अनुसार बड़ी श्रद्धा से मनाया। मोदी जी ने साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजली देते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। मोदी सरकार ने श्री दरबार साहिब (श्री हरिमंदिर साहिब) के लंगर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को जीएसटी से मुक्त किया। मोदी सरकार ने श्री दरबार साहिब (श्री हरिमंदिर साहिब) को एफसीआरए रजिस्ट्रेशन मुहैया करवाई, ताकि विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु श्री दरबार साहिब के लिए आसानी से दान भेज सकें। मोदी जी ने 3 दशकों से ज्यादा समय से 1984 के सिख विरोधी दंगों का संताप झेल रहे पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए 84 के गुनाहगारों को उनके किए की सजाएं कानून के माध्यम से दिलवाई। मोदी जी 84 के दंगा पीड़ितों को 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि दी। मोदी जी ने पंजाब के बठिंडा में AIMS अस्पताल, अमृतसर में IIM इंसीचियूट, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्प्रेस-वे आदि दिए। इसके अलावा पंजाब में कस्बों और गाँवों को जोड़ने के लिए 4105 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू की योजनाओं में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत देश के 88 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा है, जिसमें पंजाब के 1.42 करोड़ लोगों को भी राशन मिल रहा है। देश के अन्नदाता किसानों को ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत देश के हर किसान को 6,000 प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं, जो कि सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जा रहे हैं। मोदी सरकार ने किसानों को नीम कोटिड यूरिया, किसानों को क्रैडिट कार्ड, किसानों के लिए फसल बीमा योजना, फसलों के MSP को 1.5 प्रतिशत बढ़ाया, किसान को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने का अधिकार दिया जिससे किसानों को MSP से ज्यादा कीमत मिल रही है, DAP खाद में 50 प्रतिशत सब्सिडी, किसानों की फसलों की कीमत की सीधी अदायगी उनके खातों में जैसे कई अन्य कदम उठाये हैं।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहरों में पहले से ही बहुत मजबूत स्थिति में है और अब गांवों में भी भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब गाँवों में सभी तरफ भाजपा के झंडे और बैनर दिखाई देते हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि जनता केंद्र की मोदी सरकार की सोच और नीतियों को समझ चुकी है और उसका समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि संगरूर की जनता का यही समर्थन इस बार भाजपा प्रत्याक्षी केवल सिंह ढिल्लों की जीत सुनिश्चित करेगा।
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)