लुधियाना 10 फरवरी ( ) श्री हिन्दू तख्त पंजाब के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने लुधियाना पुलिस द्वारा रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के करीबियों को पकड़ने पर रवनीत बिट्टू द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव होकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा लुधियाना पुलिस कमिश्नर के विरुद्ध बोलने की कड़े शब्दों ने निंदा करते हुए कहा कि बिट्टू अपने सरकारी पद तथा सुरक्षा का दुरुपयोग करके जांच को भटकाने की साजिश कर रहे हैं मेहता ने बिट्टू को ची ची कटवाकर शहीद बनने का ढोंग रचने वाला बताया उन्होंने कहा कि खुद को पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब में अमन चैन के मसीहा स बेअंत सिंह का वारिस बताने वाले बिट्टू ने स बेअंत सिंह की शहादत का अपमान किया उन्होंने स बेअंत सिंह की सोच का अपमान किया बिट्टू सिर्फ राजनीति लाभ लेने के लिए स बेअंत सिंह के नाम का इस्तेमाल करते है जबकि वास्तव में बिट्टू मौका परस्त है मेहता ने कहा कि बेअंत सिंह ने आतंकवाद के काले दौर में भी कांग्रेस का झंडा नहीं छोड़ा और बिट्टू ने 3 बार सांसद बनाने वाली कांग्रेस को सिर्फ मोदी सरकार में मंत्रीपद लेने के लिए छोड़ दिया मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिट्टू का बयान बड़ा हास्यपद है कि भगवंत मान उनसे दिल्ली में आप की हार का बदला ले रहे है क्योंकि बिट्टू ने दिल्ली में भाजपा को जिताया जबकि असलियत में दिल्ली की जनता ने 10 वर्ष के आम आदमी पार्टी सरकार के विरुद्ध वोट देकर भाजपा को जिताया न की बिट्टू की किसी मेहनत से बिट्टू तोह लुधियाना लोकसभा का चुनाव खुद हार गए वो किसी को क्या जिताएंगे मेहता ने कहा कि लुधियाना की जनता को पुलिस कमिश्नर श्री कुलदीप चहल पर गर्व है कि महानगर की बागडोर उनके जैसे निर्भीक कर्मठ अधिकारी के हाथों में है बिट्टू द्वारा उन्हें धमकाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बिट्टू पिछले दरवाजे से बने सांसद है जबकि पुलिस अधिकारी संघ आयोग के टैस्ट पास करके आए है मेहता ने पुलिस कमिश्नर से बिट्टू के कार्यालय की भी इस मामले में जांच करने की मांग करते हुए कहा कि बिट्टू के करीबियों के नाम आने के साथ ही बिट्टू की मिलीभगत की भी आशंका हो सकती है
Varun-Mehta-Ravneet-Singh-Bittu-Statement-
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)