अग्निपथ योजना पर नया ऐलान,अग्निवीर वीरता पुरस्कार के लिए पात्र होंगे, अग्निवीरों को भी मिलेंगे गैलेंट्री अवॉर्ड
Jun21,2022
| Agency | New Delhi
अग्निपथ योजना को लेकर मंगलवार को भी सेना की तरफ से ब्रीफ किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि सेना नौकरी के लिए नहीं है. बल्कि जज्बात और जुनून के लिए है. साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत की जाएगी. सैन्य अधिकारी ने कहा कि अग्निवीरों को भी गैलेंट्री अवॉर्ड दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष रहेगी. सेना के अधिकारी ने कहा कि वायु सेना की युद्धक क्षमता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, हम अग्निपथ योजना के तहत कर्मियों की भर्ती के लिए तैयार हैं.अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योजना के तहत भर्ती किए गए अग्निवीर वीरता पुरस्कार के लिए पात्र होंगे और इस योजना को शुरू किया जा रहा है ताकि सशस्त्र बल सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित कर सकें.पुरी ने कहा कि 1989 से विभिन्न समितियों ने इसी तर्ज पर सिफारिशें की थीं और सभी हितधारक अग्निपथ योजना को अंतिम रूप देने में शामिल थे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया अपरिवर्तित रहेगी और सेना में पारंपरिक रेजिमेंट व्यवस्था जारी रहेगी.
New-Announcement-On-Agneepath-Yojana-Agnivirs-Will-Also-Get-Gallantry-Awards