गैंगस्टर पंकज व उसका राइट हैंड रमन फ़रार
-आरोपी साथियों समेत बड़ी डकैत को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
-गिरफतार आरोपियों के कब्जे से देसी पिस्टल समेत चार रौंद,दो दात सहित स्कूटी वह बाइक बरामद-इंस्पेक्टर राजेश शर्मा
कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच एक पुलिस ने थाना मेहरबान के इलाके से एक बी कैटिगरी के गैंगस्टर पंकज राजपूत के गैंग के तीन सदस्यों को अवैध पिस्टल समेत जिंदा रौंद व तेजधार हथियारों समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि मौके से गैंगस्टर पंकज व उसका राइट हैंड रमन भागने में कामयाब हो गए।
मामले की जानकारी देते सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सीएमसी के नजदीक मोहल्ले के रहने वाले तरनप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला बोरी, न्यू पुनीत नगर टिब्बा रोड के रहने वाले धनंजय उर्फ दीपू और नीरज कुमार उर्फ नीरज धालीवाल के रूप में है। वहीं फरार गैंगस्टर पंकज राजपूत निवासी प्रीत नगर और उसका साथी रमन राजपूत जो गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है के रूप में है।पुलिस पंकज व रमन की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। बीते दिन गुप्त सूचना के मुताबिक आरोपी थाना मेहरबान में पड़ते जगीरपुर रोड स्थित एक खाली प्लाट में बैठकर बड़ी डकैत मारने की योजना बना रहे थे। जिस सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस ने दबिश दी और तीन को गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर पंकज को उसका साथी भागने में कामयाब हो गए।मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक देस पिस्टल बत्ती बोर,चार जिंदा रौंद, तेजधार दात, एक लूट किया स्प्लेंडर बाइक और एक हीरो स्कूटर बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर खुलासों के लिए 2 दिन का रिमांड प्राप्त किया।
आरोपियों द्वारा पुलिस को किए खुलासे एवं अपराधिक रिकॉर्ड
उक्त जानकारी देते इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि जैन सर पंकज राजपूत गैंग का सरगना है। जिस पर हत्या, हत्या प्रयास, मारपीट, असला एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।जो आए दिन किसी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता है। इसके अलावा सामने आया कि धनंजय उर्फ दीप पर पहले मारपीट व हत्या प्रयास के तीन विभिन्न मामले दर्ज है। जिसके चलते आरोपी बीती फरवरी में जमानत पर बाहर आया है। तरनप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला पर पहले मारपीट, हत्या प्रयास,बलात्कार सहित 4 विभिन्न मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जो 25 फरवरी को जमानत पर जेल से बाहर आया है और नीरज कुमार उर्फ नीरज धालीवाल पर भी हत्या प्रयास व मारपीट के दो विभिन्न मामले दर्ज हैं। विशेष सामने आया कि आरोपी धनंजय उर्फ दीप और नीरज कुमार उर्फ नीरज धालीवाल जो डिवीजन आठ और थाना टिब्बा में दर्ज अपराधिक मामले में वांछित है। इसके अलावा दोनों के साथ तरनप्रीत जो डिवीजन तीन में दर्ज हत्या पर आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित हैं।